गुनाहगार कोन ?

(14)
  • 16.8k
  • 0
  • 5.8k

आज हम कुछ ऐसे विषय पर बात बात, जानकारी लेंगे जो हम सब को इसके बारे मे जानना जरूरी है । भारत का एक मजहब जिसका एक पंथ जिसकी तस्वीर हमने सिर्फ अखबार,टेलीविजन और कुछ न्युज पोर्टलों पर देखी जो मेरे हिसाब से बिना रिसर्च के बिना ही अपनी और से भावना को जोडते हुए और साथ ही कुछ और लोगों तक पहुँचने के लिए या लोगों को अपने पास ही जोड़े रखने के लिए लोगों के भावना से किया गया खिलवाड़ था । जिसकी पुरी सच्चाई और उस पंथ का मकसद हम जानने की कोशिश करते है । तबलिगी

New Episodes : : Every Saturday

1

गुनाहगार कोन ? - 1

आज हम कुछ ऐसे विषय पर बात बात, जानकारी लेंगे जो हम सब को इसके बारे मे जानना जरूरी । भारत का एक मजहब जिसका एक पंथ जिसकी तस्वीर हमने सिर्फ अखबार,टेलीविजन और कुछ न्युज पोर्टलों पर देखी जो मेरे हिसाब से बिना रिसर्च के बिना ही अपनी और से भावना को जोडते हुए और साथ ही कुछ और लोगों तक पहुँचने के लिए या लोगों को अपने पास ही जोड़े रखने के लिए लोगों के भावना से किया गया खिलवाड़ था । जिसकी पुरी सच्चाई और उस पंथ का मकसद हम जानने की कोशिश करते है । तबलिगी ...Read More

2

गुनाहगार कोन ? - 2

आशा करता हुं आपको गुनाहगार कोन ? का भाग एक जरूर पसंद आया होगा । चलो शुरूआत करते है दुसरे भाग की जो इस पंथ/संगठन के कुछ मौलिक घटक की जानकारी लेंगे । हमे यह समझने मे आसानी होगी के आखिर यह तबलिगी जमात है क्या ? और क्या काम करती है हम इसे को समझने के लिए दो विभागों मे बाटेंगे, जिससे हमे समझने मे आसानी हो । 1) ■ तबलीग जमात (इस जमात के बारे मे विस्तृत जानकारी) 2) ■ मिडीया ट्रायल (क्या हमे जो सच था वह दिखाया गया ? 1) ● अब हम जानने की कोशिश ...Read More

3

गुनाहगार कोन ? - 3

आशा है के गुनाहगार कोन ? इस धारावाहिक का दुसरा भाग आपको पसंद आया होगा । अभी हम इसके भाग की तरफ बढ़ते है । सम्मेलन : इस समुह मे जो सम्मेलन होता है उसे इजतेमा या इस्तेमा कहते है, जो हर साल छोटे-बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है । जो पुरे दुनिया से लेकर देश-राज्य-जिला-तालुका-सर्कल स्तर तक आयोजित होता है वह भी सरकार की परमिशन लेकर । इन बड़े सम्मेलनो मे लाखों की संख्या मे भीड एकजुट होती है जो प्रशासन पर दबाव ना आने देते हुए इसकी सारी जिम्मेदारी इस से जुड़े हुए स्वयंसेवक उठाते है, ...Read More