चेक मेट

(167)
  • 128.9k
  • 20
  • 41.9k

एक घर में दो लोग बेशुद्ध पड़े है। एक डबल सोफा पर है और दूसरा सिंगल सोफा पर है। घर के बाहर से पुलिस की जीप के सायरन की आवाज, लोगों का शोर, बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज, दो बार दरवाजा खटखटाने की आवाजे होती है और दरवाजा टूटा, दो कांस्टेबल और एक अधिकारी घुसते हैं, देखते है कि दो शव गिरे है, वह यह देखकर चौंक जाता है, वह दो लोगो की तरफ देखता है, एक फोटोग्राफर शरीर और स्थान की

Full Novel

1

चेक मेट - 1

Episode 1 एक घर में दो लोग बेशुद्ध पड़े है। एक डबल सोफा पर है और दूसरा सिंगल पर है। घर के बाहर से पुलिस की जीप के सायरन की आवाज, लोगों का शोर, बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज, दो बार दरवाजा खटखटाने की आवाजे होती है और दरवाजा टूटा, दो कांस्टेबल और एक अधिकारी घुसते हैं, देखते है कि दो शव गिरे है, वह यह देखकर चौंक जाता है, वह दो लोगो की तरफ देखता है, एक फोटोग्राफर शरीर और स्थान की ...Read More

2

चेक मेट - 2

Episode 2राठौड़ क्राइम सिन पर ही है और गहन विचार में डुबा है। वो बारबार यही सोच रहा है घटना घटी कैसे होगी। एक बंध घर मे दो व्यक्ति, एक की मौत या तो हत्या होती है और दूसरे पे जान लेवा हमला मतलब तीसरा कोई व्यक्ति भी होगा ही, होना ही चाहिए क्यों कि तीसरा व्हिस्की से भरा ग्लास भी मिला है। और राठौड़ सोचते सोचते अपने आप से ही बोल रहा है और अपने विचारों को वर्चुअल इमेजिनेशन में कन्वर्ट अपने मन मे करना ...Read More

3

चेक मेट - 3

Episode 3(सोलंकी और राठौड़ मेंन होल में है, रायहोद सोफे के एक बाजु खड़े है ओर सोलंकी उनकी दूसरी खड़े है ओर दोनों photos देेख रहे है।)सोलंकी: सर ये wounds के फोटोस देख के तो यही लग रहा है कि यातो गन शॉट है या फिर स्टेबििंग। डॉदिक्षित को ऑटोप्सी रीपोर्ट लाने को बोला है लेकिन उन्हो ने कहा के थोड़ा वक्त लगेगा।राठौड़: सोलंकी, वक्त ही तो नही है हमारे पास।सोलंकी: माहित है सर, पण काई करुण शकत। PM रिपोर्ट में अपनी घाई ...Read More

4

चेक मेट - 4

Episode 4(सुमित अपने बेडरूम में आराम कर रहा था वही पे राठौड़ कॉफी के दो मग ले कर अंदर है और सुमित को शांति से सोया देख कर...)राठौड़: सुमित.. (सुमित जटके से उठ जाता है , उसकी आंखों में थोड़ा दर्द और भय दोनों दिख रहे थे इस बात को नोटिस करते हुए).. कॉफी। लीजिये पीजिए. जब से हम आये है और आपको होश आया है तबसे आप को कोई रिफ्रेशमेंट नही मिला, ये कॉफी आपको थोड़ा रिलेक्स करेगी। (सुमित को थोड़ा आश्चर्य होता है वह ...Read More

5

चेक मेट - 5

Episode 5डॉ नेहा अपने क्लिनिक पे कुछ काम के लिए आती है, वो अपने केबिन का लोक अभी खोल रही थी के वह पीछे से कुछ सरसराहट हुई , वो कुछ समज पाती और पीछे देख कर कुछ देख पाती उससे पहले उसके सर के पिछले हिस्से पर जोर से एक हमला होता है और दर्द के मारे सर पर हाथ रख देती है और कुछ ही सेकण्ड्स में वो बेहोश हो जाती है ओर फर्श पर गिर जाती है , उस समय पे नेहा ...Read More

6

चेक मेट - 6

Episode 6सोलंकी और राठोड मकान के पार्किंग एरिया में खड़े थे और अभी कुछ देर पहेले ही ambulance आयी और सुमित को ले के गई , एम्ब्युलन्स को जाते हुए दोनों देख रहे थे. ठंड की मौसम थी और अभी सुभह के 6:30 बजे थे.(* वाचक को बता दे कि आगे हुई तमाम घटना के early morning भोर के 4 बजे से चल रही है जिसका सेतु अगले एपिसोड्स में भी आएगा)(राठोड ने सोलंकी को घर में जाने का इशारा किया और दोनों ...Read More

7

चेक मेट - 7

Episode 7राठोड ओर सोलंकी दोनों सोच विचार करते हुए प्रदीप के फ्लैट में यहां वहां टहल रहै थे ओर दिखाता था कि वो लोग कितने बेचेन थे। अचानक राठोड को कुछ सूजा ओर सोलंकी को देख कर...राठोड: सोलंकी, प्रदीप के फिंगरप्रिंट्स ग्लास पे मिले और चेक हुए वो सही , लेकिन सुमित के फिंगर प्रिंट्स को दूसरे ग्लास पर मैच करने के लिए कहा से मिले क्यो की सुमित शुरू से यहीं हमारे साथ था। और वो तीसरे ग्लास के प्रिंट्स भी तो...(सोलंकी थोड़ा ...Read More

8

चेक मेट - 8

Episode 8राठोड ओर सोलंकी गहरी सोच में डूबे है। ये जो नई बात जान ने को मिली है उससे दिमाग मे एक घमासान सा उठने लगा था। और तभी...सोलंकी: सर ईतना तो कन्फर्म है कि गुलाम के सिंडिकेट में प्रदीप ओर सुमित इंवॉल थे,लेकिन ये नक्ली नेहा का इंवॉलमेन्ट समज मे नही आ रहा।राठोड: उस से पहले हमें ये जानना है कि असली डॉ नेहा exist करती भी है या नही।सोलंकी: उस के लिए मेने sub insp. गोयल को active किया है। दोनों ...Read More

9

चेक मेट - 9

Episode 9( सोलंकी को व्हॉट्स एप पे सूमित ओर उसकी पत्नी डॉ नेहा की तस्वीर गोयल भेजता है जो कर के उन्हें पता चलता है कि वो घटना स्थल यानी प्रदीप के घर जिन से मिले थे वो कोई और ही थी , यह जान कर दोनों अचंभित हो जाते है)राठोड: इसका मतलब सूमित ने ये खेल बहुत ही लंबे टाइम से प्लान कर रखा था। और अगर ये फोटो वाली असली डॉ नेहा है तो नकली डॉ नेहा कोन थी जिसे असली डॉ की क्लिनिक ...Read More

10

चेक मेट - 10

Episode 10यहा सूमित अपने घर आता है और डोरबेल बजाता है। दरवाज़ा एक लेडी खोलती है , यह वो है जो फेमेली फोटो फ्रेम में सुमित के साथ थी, डॉ नेहा असली वाली, सूमित की wife.सूमित अंदर आता है और दोनो एक दूसरे को प्यार से हग करते है और किस करते है। फिर दोनों मेंन होल में सजे 3 सीटर सोफे पे बेठ ते है और ...नेहा: अब..?सूमित: पापा की बारी।नेहा के चेहरे पे थोड़ी सी गभराहट आ जाती है वो देख कर ...Read More

11

चेक मेट - 11

EPISODE 11सोलंकी बेड रुम में तलाशी ली रहा होता है, शिवा ओर रघु होल में चेक कर रहे होते वही पे राठोड की ऊंची आवाज सुनाई देती है।राठोड (स्टडी रूम से): सोलंकी , जल्दी, यहां पर...ये आवाज़ सुन के सोलंकी, शिवा ओर रघु तीनो स्टडी रूम में आते है, राठोड उन्हें कुछ दिखाता है और वो देख कर के तीनों लोग के होश उड़ जाते है।राठोड के हाथों में कुछ पुराने news papers, मेगेज़ीन्स, उसके उपर पड़ी कुछ cds, वगैरा देखते है। कुछ समझ मे आया हो और ...Read More

12

चेक मेट - 12

Episode 12शिवा ओर रघु देसाई को लेके अंदर घर मे आये तब उसके चेहरे पर एक गर्व से भरी थी और यह देख कर राठोड ओर सोलंकी चौंक गए लेकिन तुरंत ही स्वस्थ हो कर...राठोड: (देसाई को देख के) आप की मुस्कान देख कर में यह कह सकता हु की हम सही रास्ते पे है।देसाई: हा। रास्ता तो बिल्कुल सही है।सोलंकी: (सवालिया नज़रो से) लेकिन??देसाई: (गर्व से) लेकिन बहुत पीछे हो। नही पहोच पाओगे।राठोड: वो सब हम देख लेंगे। बस हमे ये बताओ के तुम्हारा क्या रोल है इस कहानी में?सोलंकी: हा ओर कैसे ...Read More

13

चेक मेट - 13

Episode 13सुबह के 9 बजे नेहा ओर सूमित xuv में बैठे थे और xuv मुम्बई के रास्तों से पानी तरह जा रही थी, थोड़ा सा ट्राफिक था इस लिए नेहा चिंतित थी लेकिन सूमित के चेहरे पर जरा सी भी शिकल नही दिख रही थी। हां देख कर..नेहा: सूमित .. 9 बजे में ही हमे ट्राफिक दिख रहा है, they can catch us. सूमित: (हल्की मुस्कुराहट आती है) is it?और तभी उनके xuv के पीछे दो और आगे दो बिल्कुल वैसी ही xuv आ कर चलने ...Read More

14

चेक मेट - 14

Episode 14प्रदीप के घर मे राठोड ओर सोलंकी दोनों अब जैसे हार से चुके थे। उनके हाथ से उनका बड़ा टारगेट निकल चुका था , उन्हें पता था कि वोही drug कार्टेल चला रहा था लेकिन कोई प्रूफ नही था। ये जान कर दोनों हारा हुआ महसूस कर रहे थे। तब सोलंकी थोड़े थके हुए आवाज़ में... सोलंकी: अब गोयल की updates के मुताबिक ही आगे बढ़ना पड़ेगा। सर.. वो by Road या train तो जाएगा नही, और air port में बंधी कर दी है। सर ...Read More

15

चेक मेट - 15

Episode 15White SUV हाइवे के किनारे आके खड़ी रहती है जिसमे से सुमित ऒर नेहा उतरते है। वह एक पर ब्लेक हेलीकॉप्टर खड़ा देख कर..नेहा: तो हम एरपोर्ट तो नही ही जा रहे। राईट?जवाब में मुस्कुराते हुए सूमित सिर्फ आंख मरता है और आंखों से ही चॉपर की तरफ बढ़ने का इशारा करता है । 5 मिनीट में दोनों चॉपर में बैठ जाते है और चॉपर अपनी उड़ान भर देता है। तब..नेहा: अब कहा?सुमित: जस्ट वैट एन्ड वॉच. नेहा: (ज़रा सा चिढ़ कर) I am your F%$@&*G wife यार. मुजे ...Read More

16

चेक मेट - 16

Episode 16 प्रदीप ओर सूमित प्रदीप के घर मे बैठे है और एक एक ड्रिंक ले रखी है । ही .. प्रदीप: यार सुमित, पिछले तीन चार बार से राठोड कांटे की तरह चुभ रहा है। एक बार तो पूरा कंसाइनमेंट ही दबा कर गया और बाकी दो तीन बार भी 30 से 40 टके जितना ठोक के गया है। सूमित: वो सब मिलाकर करीब करीब अपने 300 करोड़ का बम्बू कर के गया है। प्रदीप: पेसो का तो बम्बू किया ही है साथ मे ...Read More

17

चेक मेट - 17

एपिसोड 17क्लब में सूमित से मिलने के कामिनी बहार आती है और अपने पर्स से वो चेक फिर से है। अपना फोन on कर के उसका फोटो खींचती है और चेक फिर से पर्स में रख कर वो फ़ोटो एक नम्बर पर सेंड करती है। सामने से मेसेज आता है " गुड़, अब तैयार हो जाओ"। फोन को पर्स में रख कर वो मेन रॉड पर आती है और टैक्सी को रोकती है। टेक्सी में बैठ कर के वो निकल जाती है।@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@उसी वख्त सूमित अपने आगे के प्लानिंग में व्यस्त था। वो ...Read More