केस नंबर २०२०

(17)
  • 14.9k
  • 1
  • 4.6k

भाग १ - दरबार २०२० की आपातकालीन बैठक अबकी बार अचानक बुलाई गयी। मुख्य न्यायाधीश बीच में तथा चार दायीं ओर एवं चार बायीं ओर विराजित थे। बाहर करोड़ों की तादाद में धरती से आये हुए सितारे न्याय पाने को आतुर थे। वे अत्यंत विचलित थे। सबके मन में एक ही प्रश्न कौंध रहा था कि उन्हें समय से पहले, पूर्व सूचना दिए बगैर यूँ अचानक धरती से उठाकर आकाश के पार क्यों लाया गया है। पृथ्वी पर उनके कई अधूरे काम छूटे हुए थे। बाहर खड़े हुए वे महसूस कर रहे थे कि झुंड के झुंड सितारे अभी भी

New Episodes : : Every Friday

1

केस नंबर २०२० - भाग १

भाग १ - दरबार २०२० की आपातकालीन बैठक अबकी बार अचानक बुलाई गयी। मुख्य न्यायाधीश बीच में तथा चार ओर एवं चार बायीं ओर विराजित थे। बाहर करोड़ों की तादाद में धरती से आये हुए सितारे न्याय पाने को आतुर थे। वे अत्यंत विचलित थे। सबके मन में एक ही प्रश्न कौंध रहा था कि उन्हें समय से पहले, पूर्व सूचना दिए बगैर यूँ अचानक धरती से उठाकर आकाश के पार क्यों लाया गया है। पृथ्वी पर उनके कई अधूरे काम छूटे हुए थे। बाहर खड़े हुए वे महसूस कर रहे थे कि झुंड के झुंड सितारे अभी भी ...Read More

2

केस नंबर २०२० - भाग २ भाग ३

भाग २ - दरबार अपने निर्धारित समय पर सज गया। मुख्य न्यायाधीश ने अपने सहयोगी न्यायाधीशों और सभी दरबारियों स्वागत किया। आज की सुनवाई के लिए धरती के सभी व्यसनी सितारों को उपस्थित होने का आदेश दिया गया। द्वारपाल बाहर खड़े सभी सितारों में से व्यसनी सितारों को सभा में उपस्थित होने का आदेश देने गया। वह भी अचंभित हो गया क्योंकि कल के 90% के भी 95% आज अंदर जाने लगे। कल के सितारे आज दुगने अपराध बोध से शर्मसार दिख रहे थे क्योंकि उन्हें दूसरी श्रेणी में भी उपस्थित होना पड़ रहा था। सहायक न्यायाधीशों के दल ...Read More

3

केस नंबर २०२० - भाग ४ एवं भाग ५

भाग ४ - २०२० की यह न्याय सभा विशेषतापूर्ण थी। इस श्रेणी के सभी सितारे यद्यपि पिछली तीन श्रेणी सितारों से संख्या में कम थे किन्तु इनके मन में एक महत्वपूर्ण प्रश्न था कि इतनी एहतियात के बावजूद उन्हें इस संकट को क्यों झेलना पड़ा? आखिरकर उनका दोष क्या था? सभा की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। हमेशा की तरह सभी औपचारिकता पूर्ण की गयी। मुख्य न्यायाधीश ने सम्मान भरे स्वर में कहना प्रारम्भ किया, "सर्वप्रथम मैं और मेरे सभी सहयोगी आपका अभिनन्दन करते हैं। आपने धरती पर पिछले चार पाँच माहों में आये हुए संकट के समय जो अभिन्न सेवायें ...Read More