वो दौर

(18)
  • 10.2k
  • 3
  • 4.9k

वैसे तो पायल एक जमाने में सीधी-साधी लड़की थी पर स्वभाव से थोड़ी ग़ुस्सैल और चिड़चिड़ी थी। उसे बहुत ही जल्द गुस्सा आ जाता था पर वक़्त के साथ पायल मजबूत होती गई और समाज में अपनी जगह बनाने लगी पर समाज की सच्चाई से वो अन्जान थी। पायल सोचती थी जैसा वो सोचती है दुनिया बिल्कुल वैसी ही है। वह सोचती थी कि वह अपने सपनों को साकार कर ही लेगी किन्तु वक़्त के आगे, समाज के सामने उसे भी झुकना पड़ा। ऐसा क्या हुआ पायल के साथ, आइये जानते है उसकी कहानी। बात उस

Full Novel

1

वो दौर - भाग -1

वैसे तो पायल एक जमाने में सीधी-साधी लड़की थी पर स्वभाव से थोड़ी ग़ुस्सैल और चिड़चिड़ी थी। उसे बहुत जल्द गुस्सा आ जाता था पर वक़्त के साथ पायल मजबूत होती गई और समाज में अपनी जगह बनाने लगी पर समाज की सच्चाई से वो अन्जान थी। पायल सोचती थी जैसा वो सोचती है दुनिया बिल्कुल वैसी ही है। वह सोचती थी कि वह अपने सपनों को साकार कर ही लेगी किन्तु वक़्त के आगे, समाज के सामने उसे भी झुकना पड़ा। ऐसा क्या हुआ पायल के साथ, आइये जानते है उसकी कहानी। बात उस ...Read More

2

वो दौर - भाग-2

पायल के बारे में आपने बहुत कुछ जाना होगा पिछले भाग में आइये पढ़ते है आगे की कहानी। आख़िर सज़ा मिली पायल को जानते है। कैसे बदली उसकी ज़िन्दगी। पायल के पिता ने पायल को पढ़ाई बन्द करके घर के काम करने को बोला। क्या सच में पायल की इतनी बड़ी ग़लती थी कि उसे पढ़ाई करने से रोका जाए? पिता जी बोलते हैं, आज से तुम्हारी पढ़ाई बन्द, क्यों तुम पर रुपया बर्बाद करें जब तुम्हें यही करना है। पायल ने अपनी सफ़ाई देनी चाही तो उस पर पिता ...Read More