फिर मुलाकात होगी

(13)
  • 27.7k
  • 3
  • 7.5k

प्यार की ऐसी दास्तान जो अधुरी है मगर एक दूसरे एहसास उन्हें जोड़े रखता है,वो चाहकर भी मिल न पाऐ फिर भी एक उम्मीद में है के "फिर मुलाकात होगी"

New Episodes : : Every Monday

1

फिर मुलाकात होगी - भाग १

प्यार की ऐसी दास्तान जो अधुरी है मगर एक दूसरे का एहसास उन्हें जोड़े रखता है,वो चाहकर भी मिल पाऐ फिर भी एक उम्मीद में है कि "फिर मुलाकात होगी" ...Read More

2

फिर मुलाकात होगी भाग २

राज और उसकी माँ जो सपना का इंतजार कर रहे थे अब वो खतम होगया था क्योंकि अब सपना थी, सामने सपना को आते हुऐ देख राज ये सोचने लगता है कि माँ ने कहा था कि अगर वो साड़ी पहनकर आती है तो राज के लिऐ भी उसके दिल में कुछ है क्योंकि सपना साड़ी पहनकर आई थी।सपना अपने पिता के साथ आई थी और आकर राज के सामने खड़ी हो गई और राज की नजर सपना पर थी जो हट ही नही रही थी।माँ " राज , राज" दो बार कहा अब माँ बैठी हुई थी तो ...Read More

3

फिर मुलाकात होगी - 3

राज अपने सपने से हैरान था, अचानक अपने सपने में काजल को ऐसी हालत में देखकर वह उसके लिये चिंतित होने लगा, जहां वो तीन वर्ष से उसे ढूंढने में लगा था लेकिन उसका पता और निशान भी कहीं नहीं मिला और सपने में उसका नजर आना उसकी फिक्र को और बढा देता है।अब सुबह हो चुकी थी, उसके रूम में किसी के खिड़की खोलने से धूप राज के चेहरे पर पढती और वह खिड़की की तरफ से आने वाले प्रकाश की ओर उसे देखने की कोसिस करता जिसने खिड़की खोली।तभी माँ खिड़की के पास खड़ी हुई थी और ...Read More