काले कोस, अंधेरी रातें

(10)
  • 13.7k
  • 10
  • 4.2k

काले कोस, अंधेरी रातें (1) ‘महावीर एन्क्लेव’ पहुँचने के बाद मैं जरा ठहरी थी, वहाँ से कई संकरी गलियां मुख्य सड़क से नीचे उतर रही थीं। बेटी को गोद मेँ उठाए कच्चे से रास्ते पर लोगों से हाऊस नंबर पूछते–पूछते मैं आगे बढ़ रही थी। 20-30 गज के सटे-सटे मकानों वाले उस रिहायशी ईलाके मेँ एक था उसका घर, जो कि अब उसका नहीं था । वहाँ बस उसकी स्मृतियाँ थी... दरअसल समय को दिनों, घंटों और बरस में नहीं बांटकर देखा जा सकता। समय अच्छा हो तो पलक झपकते ही बीतता है और बुरा हो तो... मैं जानती हूँ

Full Novel

1

काले कोस, अंधेरी रातें - 1

काले कोस, अंधेरी रातें (1) ‘महावीर एन्क्लेव’ पहुँचने के बाद मैं जरा ठहरी थी, वहाँ से कई संकरी गलियां सड़क से नीचे उतर रही थीं। बेटी को गोद मेँ उठाए कच्चे से रास्ते पर लोगों से हाऊस नंबर पूछते–पूछते मैं आगे बढ़ रही थी। 20-30 गज के सटे-सटे मकानों वाले उस रिहायशी ईलाके मेँ एक था उसका घर, जो कि अब उसका नहीं था । वहाँ बस उसकी स्मृतियाँ थी... दरअसल समय को दिनों, घंटों और बरस में नहीं बांटकर देखा जा सकता। समय अच्छा हो तो पलक झपकते ही बीतता है और बुरा हो तो... मैं जानती हूँ ...Read More

2

काले कोस, अंधेरी रातें - 2

काले कोस, अंधेरी रातें (2) मैं जानती तो हूँ सबकुछ, फिर भी न जाने क्यों अवाक हो उठती हूँ पहली बार सुन रही हूँ यह सब कुछ ...गडमड से कई दृष्ट आँखों में कौंधते हैं – एक पेपरवेट उड़ता हुआ आ रहा है पीछे,,,, शंपा बेटी को कब सुलाओगी? सुलाओ जल्दी ...क्या कर रही हो कभी भी तो फुर्सत मे रहा करो ... और सच तो यह की मैं सचमुच फुर्सत कि उस घड़ी को टालती रहती हूँ, डरती रहती हूँ उसके आने से ... यह कपड़े से कैसी बास आ रही है...हल्दी और तेल की.... यह अपने हाथ-पैर ...Read More

3

काले कोस, अंधेरी रातें - 3 - अंतिम भाग

काले कोस, अंधेरी रातें (3) छोट उम्र से ही सबका सपोर्ट थी ...सबका खयाल रखती थी ...देहरादून से भी आती तो मेरे लिए कुछ- न –कुछ जरूर लेकर आती, दो डिब्बा चूड़ी, नेलपालिस चाहे फिर घर का ही कोई छोटा –मोटा सामान । सितंबर में पढ़ाई खतम हो जाना था, अब तक तो आ आ गई होती यहाँ । देहरादून थी तो जब मन होता चली आती थी ...छुट्टी नहीं भी होता तोस रात को बस में बैठती, सुबह यहाँ पहुंचती, फिर रात को लौट जाती ... वे अभया की तस्वीर की तरफ निर्विकार भाव से देखे जा रही ...Read More