HeartBeats

(366)
  • 47.7k
  • 155
  • 14.4k

हेल्लो, दोस्तों लव जंक्शन के बाद में फिर से एक नयी स्टोरी हार्टबिटस लेके आया हु ये स्टोरी आपको अपने कोलेज के समय में वापिस खींचकर ले जाएगी,आपको आपके कोलेज की याद दिलाएगी इसमें छिपे हुये हर एक पात्र में आप अपने आपको महसूस करोगे...तो लेट्स स्टार्ट..

Full Novel

1

HeartBeats

हेल्लो, दोस्तों लव जंक्शन के बाद में फिर से एक नयी स्टोरी हार्टबिटस लेके आया हु ये स्टोरी आपको अपने कोलेज के समय में वापिस खींचकर ले जाएगी,आपको आपके कोलेज की याद दिलाएगी इसमें छिपे हुये हर एक पात्र में आप अपने आपको महसूस करोगे...तो लेट्स स्टार्ट.. ...Read More

2

Heartbeats - 2

हमने हार्टबीट के पहेले चेप्टर में देखा की आरोही और प्रिया कोलेज जाती है वंहा पर वो दोनों प्रेम के लड़के पर फ्लेट हो जाती है दूसरी और प्रेम भी आरोही पर फ्लेट हो जाता है जब प्रेम बहार जाता है और उसके मित्रो के साथ बातचीत करता है के तभी उसके सभी दोस्त कोई लड़की की देखकर उसपे कमेंट्स करते है जो प्रेम को अच्छा नहीं लगता उसके दोस्त प्रेम को भी एकबार पीछे मुड़कर उस लड़की की देखने के लिए कहेते है और प्रेम पीछे मुड़कर देखता है तो वो लड़की कोई और नहीं बल्कि आरोही ही निकलती है अब आगे, ...Read More

3

HeartBeats - 03

आगे देखा, ब्रेक के बाद प्रेम अपने दोस्तों से बाय बोलकर क्लास में जाके बैठ जाता है ब्रेक बाद तुरंत ही मेथ्स का लेक्चर्स आता है,जिसमे प्रोफेसर आरोही को एक प्रोब्लेम्स को सोल्व करने को कहेते है और वो बड़ी आरामसे कर देती है उसके बाद प्रेम को पूछते है लेकिन वो सोल्व नहीं कर पाता,तो वही प्रॉब्लम फिर से आरोही सोल्ब कर देती है इन सब से प्रेम सोचता है की उसकी इम्प्रेशन आरोही के सामने चूर हो गई आरोही घर पर जाती है तो उसकी मम्मी उसको कोलेज के पहेले दिन के बारे में पूछती है आरोही पूरी रात भर प्रेम के बारे में सोच रही है और कल प्रेम से बात करने का पक्का मन बना लेती है और उसीकी याद में सो जाती है अब आगे, ...Read More

4

HeartBeats - 4

आगे देखा, प्रेम आरोही को इम्प्रेस करने के चक्कर में पूरी रात जागकर मेथ्स के प्रॉब्लम सोल्व करता है दुसरे दिन प्रेम जल्दी जल्दी उठकर कोलेज पहोंचता है पर वहाँ जाके उसको पता चलता है की आज तो कोलेज में आरोही तो नहीं है,जिसके कारण उसका मुड ऑफ़ हो जाता है दुसरि ओर आरोहि भी प्रेम को मिलना चाहती है,प्रेम से बात करना चाहती है इस लिए जल्दी जल्दी कोलेज की ओर बाइक भागके आती है लेकिन बिचमे बाइक पंक्चर हो जाती है जिसके कारण वो मेथ्स का पहेला लेक्चर्स मिस कर देती है क्लास के दरवाजे के पास जाकर आरोही की नजर प्रेम को ढूंढने लगती है और जब प्रेम दिख जाता है तो मन में ही जोर से बोलती है...yessssssssss…….., अब आगे, ...Read More

5

HeartBeats - 5

आगे देखा, आरोही ओर प्रिया क्लास में लेट आती है तो EEE के सर उसे लेट आने की वजह पूछते थोड़ी देर बाद सर आरोही को एक प्रॉब्लम सोल्व करने को बोलते है लेकिन उससे वो हो नहीं पाता तो सर प्रेम को सोल्व करने को कहेते है और वो तुरंत ही कर देता है ओर आज के पुरे लेक्चर्स में एसा ही होता रहा जैसे ही लेक्चर्स खत्म हुवा तो सर ने आरोही को एक प्रॉब्लम होमवर्क में दिया और कहा की कल मुझे किसी भी हाल में इसका सोल्यूशन चाहिए,और तुम्हे नहीं आता है तो तुम मेरे पास आकार या प्रेम के पास जाकर आज सिख सकती हो इतना बोलकर सर क्लास से बहार निकल गए प्रिया आरोही को प्रेम के पास जाने को बोलती है पर वो न कह देती है तो प्रिया उससे प्रेम के पास जाने को कहती है लेकिन आरोही अनसुना करकर अपने फोन में इश्क वाला लव सोंग प्ले कार देती है... अब आगे, ...Read More

6

HeartBeats - 6

आगे देखा, आरोही,प्रेम के दोस्तो द्वारा प्ले किये हुये गाने से परेशान होकर प्रिया के साथ बहार निकल जाती है जाके आरोही प्रेम के बारे में प्रिया से बाते करती है दुसरे सेमेस्टर में चेस में पार्टिसिपेट करती है जिसमे आरोही जित जाती है सब लोग आरोही से आके मिलते है और बेस्ट विशिष देते है पर उसको तो सिर्फ प्रेम का ही इंतज़ार होता है,आखिर में प्रेम आके प्रिया से बाते करता है ओर बेस्ट विशिष देकर वहाँ से चला जाता है प्रिया प्रेम के साथ बात हुयी इस बात से बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है दूसरी और प्रेम भी बहुत खुश हो जाता है ओर कल आरोही से बात करने का तय करके सो जाता है अब आगे, ...Read More