वो आसमान से आती थी

(41)
  • 33.4k
  • 2
  • 14.4k

यह कहानी कबीर और उसके साथ हुए एक अलौकिक घटना क्रम और एक अलौकिक अनजान लड़की के इर्द गिर्द घूमती है इस कहानी में कुछ पहेली की तरह किरदारों का पीछा करते हैं जिन्हें कबीर सुलझाना चाहता है तथा उस लड़की से अपना सम्बन्ध समाप्त करना चाहता है लेकिन उससे पीछा छुड़ाने के लिए कबीर को कुछ राज़ और रहस्यों को सुलझाना पड़ता है

1

वो आसमान से आती थी - 1

रात के ढाई बज रहे थे,हवाएं थोड़ी तेज़ चलने लगी थीं,कमरे की खिड़कियां बोहत शोर कर रही थीं,इसी वजह कबीर को नींद भी नही आ रही थी काफी शोर और बैचेनी उसे सोने नही दे रही थी.कबीर उठकर सीधे वॉश रूम गया और उसने शावर चालू किया और पानी की फुआर से थोड़ी बेचेनी ठंडी कीफिर अपने लंबे बालों को सहलाते हुए रूम में आया और टॉवल उतार कर अपना नाईट सूट पहना और एक सिगार निकाली और सिगार के लंबे कश मारने लगा,कश मारते हुए वो गार्डन में आया,हवाएं अब हल्की चल रही थी,शोर काफी कम हो गया था,वो ...Read More

2

वो आसमान से आती थी - 2

पिछले भाग में आप सबने देखा की,कबीर रात के अंधेरे में एक अजनबी लड़की के पीछे जाता है और लड़की को वह एक खाई में गिरते देखता है अचानक वह लड़की उसके सामने ज़िंदा खड़ी होती है जिसके कारण कबीर का संतुलन बिगड़ जाता है और कबीर भी खाई में गिर जाता है और होश आने पर उसी लड़की के साथ अपने आप को किसी अनजान जंगल मे पाता है,आगे क्या हुआ पढ़ते हैं-"क्या कहा तुमने तुम आसमान से आती हो"आश्चर्य के भाव दिखाते हुए कबीर ने कहा।"हाँ, आसमान से आती हूँ" पत्थर की मूर्ति की तरह उत्तर दिया ...Read More

3

वो आसमान से आती थी - 3

भाग 2 में हमनें पढ़ा कैसे कबीर उस अजनबी लड़की की ख्वाबों की दुनिया से बाहर आता है और से जाग जाता है आगे पढ़ते हैं क्या होता है.....कबीर ने ख्वाब से बाहर आकर घड़ी की तरफ देखा,घड़ी ने दस बजने का इशारा दिया,कबीर बाहर गार्डन की सीढ़ियों की तरफ भागा उसने देखा सीढ़ियों पर कल रात की सिगार की कोई राख नही थीं,सहम सा गया था अब तक और असमंजस में भी था काफी।वो फिर भागा सीधा बंगले के सदर दरवाज़े की तरफ और उसने देखा दरवाज़ा बंद ही था अब तो यकीन था,कि वो सपना ही था।वो ...Read More

4

वो आसमान से आती थी - 4

पिछले भाग में हमने पढ़ा की कैसे कबीर एक अनजान गुफानुमा महल में पहुंच गया, जहां उसे एक चुड़ैल दी और एक बंद कमरा जिसमें एक राजा और एक शेर की एक पुरानी तस्वीर मिली और वो राजा और कोई नहीं मार्कोस था, आगे जानेंगे इस अनसुलझे सवालों के जवाब ।वो तस्वीर देख कर कबीर के होश उड़ गए वो इस बारे में सोंच ही रहा था तभी उस कमरें में किसी की आहट महसूस हुई और उसी क्षण एक आवाज़ सुनाई दी ।"कब से इंतज़ार था की कोई यहां आए और इस तस्वीर को उतारे"कबीर ने पलट कर ...Read More

5

वो आसमान से आती थी - 5

पिछले भाग में हमने देखा राजा माधव सिंह राठौड़ अपनी पिछली ज़िंदगी के बारे में कबीर को बता रहा बताया कैसे वो शान ओ शौकत भरी ज़िंदगी जी रहा था,लेकिन अचानक उसकी ज़िंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसने उसकी ज़िंदगी को पलट कर रख दिया आइए जानते हैं,आगे राजा माधव सिंह राठौड़ ने और क्या बताया कबीर को?"मैं समझ गया की ये काफिले में ज़िंदा बच गई लड़की एक ऐसी दुल्हन है जो एक ही दिन में दुल्हन से विधवा बन गई है,वो खूबसूरत पहेली रोए जा रही थी और उसके आसुओं की वजह उसके सामने मुर्दा पड़ी थी।मैंने ...Read More

6

वो आसमान से आती थी - 6

पिछले भाग में हमनें देखा कैसे,राजा माधव सिंह राठौड़ ने लुटेरों का पता लगा लिया और उसने उन पर करने के लिए आदेश दिया,अब क्या होगा?देखतें हैं...जब राजा माधव सिंह राठौड़ ने आदेश दिए तो सब तैयार हो गए,पूरा लश्कर इकट्ठा हो गया और सब दौड़ पड़े पहाड़ियों की तरफ जहां लुटेरे रहते थे।लश्कर सरपट सरपट दौड़ कर पहाड़ियों पर पहुंचा,गुप्तचर(जासूस) ने इशारा किया,राजा माधव सिंह राठौड़ समझ गया की वो अब मंज़िल पर आ गए हैं।राजा माधव अपने घोड़े से उतर कर गुप्तचर(जासूस) के पास गया,उसने लुटेरों की ऐन जगह दिखाई ज़्यादातर लुटेरे तितर बितर हो कर सोए ...Read More