मासूम गंगा के सवाल

(39)
  • 43.2k
  • 3
  • 11.7k

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (1) समर्पण उन सभी प्रकृति प्रेमियों, पर्यावरण विद्वानों को जो प्रकृति को महसूसते हैं... जानते-समझते हैं और उसके प्रति कृतज्ञ हैं अनुक्रमांक मासूम गंगा के सवाल पर... शील कौशिक क्रम सं. 1. बंधन 2. मन की इच्छा 3. जवाब गंगा का 4. क्यों नहीं आया 5. नायिका गंगा 6. मिलना गंगा से 7. अद्भुत दृश्य 8. भीग गया मन 9. कथा बाँचते दीप 10. होने का अर्थ 11. नदिया का संगीत 12. आँखों में ही बचेगा 13. समन्दर आस्था का 14. मायके लौटी गंगा 15. नदियाँ हमारी माताएँ 16. हृदयाघात नदी

Full Novel

1

मासूम गंगा के सवाल - 1

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (1) समर्पण उन सभी प्रकृति प्रेमियों, पर्यावरण विद्वानों को जो प्रकृति को हैं... जानते-समझते हैं और उसके प्रति कृतज्ञ हैं अनुक्रमांक मासूम गंगा के सवाल पर... शील कौशिक क्रम सं. 1. बंधन 2. मन की इच्छा 3. जवाब गंगा का 4. क्यों नहीं आया 5. नायिका गंगा 6. मिलना गंगा से 7. अद्भुत दृश्य 8. भीग गया मन 9. कथा बाँचते दीप 10. होने का अर्थ 11. नदिया का संगीत 12. आँखों में ही बचेगा 13. समन्दर आस्था का 14. मायके लौटी गंगा 15. नदियाँ हमारी माताएँ 16. हृदयाघात नदी ...Read More

2

मासूम गंगा के सवाल - 2

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (2) बंधन ******* किनारों में बँधे रहना अच्छा नहीं लगता होगा तुम्हें दिन पूछा नदी से मैंने ऋतुएं आती हैं एक लय में धरती भी है करती सूर्य के गिर्द एक तय परिक्रमा मैं भी लय पाने को बंधी हूँ किनारों में तो आश् ...Read More

3

मासूम गंगा के सवाल - 3

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (3) सीख लें जीना *********** हाथ पर हाथ धरे यदि यूँ ही बैठे रहे हम हम नहीं बदलेंगे की तर्ज पर डटे रहे तो फिर सीख लेना चाहिए हमें जीना गंगा के गुस्से के साथ यूँ ही कोहराम मचाती रहेंगी नदियाँ और न जाने कितनी जीवन ज्योत बुझाती रहेंगी यूँ हीI जीवनदान ********* लेकर हाथ में गंगाजल मांगते थे जिन्दगानी कभी मैया से अपने सजना या सजनी की अब गंगा पी-पीकर कचरा छटपटा रही है खुद ही मांग रही है तुमसे जीवनदान सोचो जरा मरती(जलहीन) नदियाँ कैसे देंगी जीवनदान तुम्हेंI किसने छीन ...Read More

4

मासूम गंगा के सवाल - 4

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (4) उदारमना लोगों के सपनों को सुनती हो तुम हाथ जोडकर कोई कुछ भी मांगता है कर लेती हो स्वीकार सहजता से उनकी प्रार्थना थमा कर उन्हें आस का दामन अपनी ऊर्जा से आपूरित करने वाली कितनी उदारमना हो तुम गंगाI ऐसे मिला उत्तर जीवनदायिनी गंगा के तट पर कुछ लोग अधनंगे भिखमंगे क्यों हैं? प्रश्न उठा मेरे मन में एक तेज लहर टकराई मेरे पैरों से बचाव के लिए पकड़ ली मैंने सांकल करना होता है कर्म सभी को मिल गया था मुझे उत्तरI दरियादिली गंगा की अपनी ...Read More

5

मासूम गंगा के सवाल - 5

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (5) दीक्षा गंगा की ******* गंगा गंगा है वह कभी नहीं देना पलट कर जवाब मिली है उसे कठोर दीक्षा जन्म से ही जीवनदायिनी बनने की बिना धर्म और जाति के भेदभाव सबको निश्छल अमृत बाँटने की मौन में उतर कर चुपचाप बहते रहने की यही है नदी की संस्कृति I गंगा नाम सत्य है ****** छीन कर पेड़ों की जगह जकड़ ली कंक्रीट और इन्टरलॉक टाइलों में फैला ली दूर तलक अपनी चादर कर दिया बाधित नदी का पेड़ों की जड़ों से मिलना वेंटीलेटर पर है गंगा अब छोड़ दिया उसे ...Read More

6

मासूम गंगा के सवाल - 6

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (6) संगम स्थल ****** ऊँचे पर्वतों को लांघती लहराती, बलखाती सखियों से मिल मैदानों में पहूँचती गंगा अनेक नामों से पुकारी जाती सद्संस्कारी गंगा अपनी अन्य छोटी बहनों का थाम कर हाथ उन्हें संगिनी बना रचती है कितने ही देवप्रयाग, इलहाबाद जैसे आस्था के संगम स्थलI हिमालय का मिलन ******** हिमालय में गोमुख से निकली गंगा ले चलती है अपनी आँखों में बसा उसका अकूत वैभव सम्पूर्ण चेतना की धारा और इस तरह बनती है माध्यम पृथ्वी मार्ग से हिमालय को सागर तक पहुंचाने काI अनाम रिश्ता *********** कुछ रिश्ते होते हैं ...Read More

7

मासूम गंगा के सवाल - 7 - अंतिम भाग

मासूम गंगा के सवाल (लघुकविता-संग्रह) शील कौशिक (7) नाम की डुबकी ***** पाप और पुण्य की अवधारणाओं से दूर की दिव्य अनुभूति से अभिभूत हो लगा ली एक डुबकी उन सभी के नाम की जो आ नहीं पाते यहाँ पर उनकी आकांक्षाओं में सदैव शामिल होती है गंगा की डुबकीI सार्थकता नदी की ******* दोनों हाथ जोड़ कर खड़ी थी गंगा किनारे सकुचा रही थी कैसे धरूँ पैर गंगा के उजले तन पर तभी पानी की एक तेज लहर आई पौड़ी पर रखे मेरे पैरों को भिगो गई सार्थकता अपनेपन की दर्ज करा गईI बहते सपने ********* जब-जब भी ...Read More