छोटी सी भूल ?

(44)
  • 26.2k
  • 37
  • 6.6k

“ ये कैसे हो सकता है ? नहीं, ये संभव नहीं, वो भी इतने साल बाद ? अपना ही प्रतिरूप. क्या ईश्वर से कोई गलती हो गयी ? एक ही उम्र के तो फिर भी एक जैसे चेहरे देखे जा सकते हैं लेकिन वो भी क्रियाकलाप में एक दूसरे से भिन्न होते हैं. ऐसे ही अपने बच्चे में ऐसा संभव है कि वो अपने पिता का आईना हो और आदतों और व्यवहार में काफी कुछ पिता से मिलता हो लेकिन यहाँ तो दोनों ही संभावनाएं धूमिल होती नज़र आ रही हैं........ एक अलग देश से,

Full Novel

1

छोटी सी भूल ? - 1

छोटी सी भूल ? (1) “ ये कैसे हो सकता है ? नहीं, ये संभव नहीं, वो भी इतने बाद ? अपना ही प्रतिरूप. क्या ईश्वर से कोई गलती हो गयी ? एक ही उम्र के तो फिर भी एक जैसे चेहरे देखे जा सकते हैं लेकिन वो भी क्रियाकलाप में एक दूसरे से भिन्न होते हैं. ऐसे ही अपने बच्चे में ऐसा संभव है कि वो अपने पिता का आईना हो और आदतों और व्यवहार में काफी कुछ पिता से मिलता हो लेकिन यहाँ तो दोनों ही संभावनाएं धूमिल होती नज़र आ रही हैं........ एक अलग देश से, ...Read More

2

छोटी सी भूल ? - 2 - अंतिम भाग

छोटी सी भूल ? (2) “ जानते हो डैड मॉम, आप दोनों को देखकर अक्सर सोचा करती थी कि हो तो आप दोनों जैसी, मेड फॉर इच अदर.........और फिर डैड मैंने हमेशा आपको ही अपना आइडियल माना है, आप कितने केयरिंग हैं और कितने समझदार, हर सिचुएशन को ऐसे हैंडल करते हैं कि लगता है जैसे कहीं कुछ हुआ ही न हो उस पर आप का प्यार मुझे हमेशा बांधे रहा और जानते हो डैड, ये सारे के सारे गुण फ्रेडी में है, अब सोचिये जब मुझे बिलकुल आप जैसा मिला तो बताओ कैसे छोड़ सकती थी “, खनकती ...Read More