बात एक रात की

(1.4k)
  • 585.2k
  • 439
  • 284.6k

बात एक रात की' नॉवेल एक सुपर फास्ट सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें इतने ट्विस्ट्स और टर्न्स है कि हर एक चैप्टर के बाद एक इंतजारी रहती है कि आगे क्या होगा। आशु पटेल कई सस्पेंस थ्रिलर लिख चुके हैं लेकिन ये शायद आशु पटेल की सब से तेज रफ्तार वाली नोवेल है जहाँ पाठकों को हर एक चैप्टर में एक झटका लगता है। यह नोवेल एक इनोसंट और निहायती सुंदर लड़की की और एक बोलिवूड सुपर स्टार की मुलाकात के साथ शुरु होती है और फिर हम इमेजिन नहीं कर पाये ऐसे ट्विस्ट्स यह कहानी में आते हैं। हमे विश्वास है की पहला चैप्टर पढ़ने के बाद कोई भी पाठक ये नॉवेल पूरी पढ़े बिना छोड़ नही पायेगा।

Full Novel

1

बात एक रात की - 1

बात एक रात की अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट सी - 1 'दीदी, आज मुझे पावरफुल प्रोड्यूसर-डिरेक्टर अमन कपूर मिलने जाना है ' स्ट्र्गलिंग एक्ट्रेस मयूरी माथुर अपनी बड़ी बहन मोहिनी माथुर को कह रही थी 'धेट्स ग्रेट!' मोहिनी ने कहा 'अमन कपूर की नयी फिल्म के लिए फ्रेश फेस की तलाश जारी है कास्टिंग डाइरेक्टर रितेश चावला ने मेरा नाम सजेस्ट किया है ' मयूरी की आवाज में उत्साह था 'ऑल ध बेस्ट, माय डियर सिस ’ मोहिनी ने कहा 'प्रे फॉर मी दीदी कि मुझे यह चान्स मिल जाय ’ ‘मैं एवरी डे ईश्वर को प्रार्थना करती ही हूँ कि मेरी ...Read More

2

बात एक रात की - 2

बात एक रात की सी-2 'दीदी, माय स्ट्र्गल इझ ओवर! केन यु बिलिव, 'ध' अमन कपूर सिलेक्टेड मी हीरोइन फॉर हिझ अपकमिंग फिल्म ! आई कान्ट एक्सप्रेस माय फिलिंग्स ' मयूरी माथुर जयपुर में रहती अपनी बहन मोहिनी को फोन पर कह रही थी 'धेट्स ग्रेट, मयु ! आई न्यु धेट योर ड्रीम विल कम ट्रू टूडे आय'म सो हॅपी फॉर यु, माय डियर सिस ' मोहिनी ने कहा 'दीदी, दीदी, धेट्स नोट ऑल ! यु नो, हु इझ ध हीरो ऑफ ध फिल्म? सुपरस्टार दिलनवाझ खान! ओह दीदी! आय'म इन सेवन्थ हेवन!' मयूरी थनगन रही थी, अमन कपूर ने साइनिंग ...Read More

3

बात एक रात की - 3

बात एक रात की सी-३ 'आई लव यु, स्वीटी ' अनावृत देह के साथ बेड पर सो रही मयूरी गाल को थपथपाते हुए दिलनवाझ ने कहा मयूरी को ब्लू लेबल का नशा उतर गया था वह भयंकर क्षोभ का अनुभव कर रही थी जीवन में पहली बार वह किसी पुरुष के सामने नग्‍न हुई थी दिलनवाझ उसके कपड़े उतार रहा था तब उसे लगा था कि उसे मना करें लेकिन उसकी जुबान मानो बन्ध हो गयी थी वह उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर पाई दिलनवाझ के शब्दों की क्या प्रतिक्रिया दे यह उसकी समझ में नहीं आया उसने शुष्क ...Read More

4

बात एक रात की - 4

बात एक रात की Aashu Patel सी - 4 'सर, मैनें आपको पहले से ही कह दिया था कि शाम मुझे एक इवेन्ट में उपस्थित रहना है ' नम्बर वन हीरोइन शैली सागर प्रसिध्ध डाइरेक्टर शेखर मल्होत्रा से कह रही थी शेखर मल्होत्रा की इस फिल्म में वह दिलनवाझ के साथ रोल कर रही थी दिलनवाझ की वजह से उसे कई घंटों तक बैठना पड़ता था अभी भी दिलनवाझ की वजह से उसका वक्त बरबाद हो रहा था वह नम्बर वन हीरोइन थी और एक फिल्म के लिए बारह करोड़ रुपये लेती थी, लेकिन दिलनवाझ उसे टेकन फॉर ग्रांटेड ले ...Read More

5

बात एक रात की - 5

बात एक रात की Aashu Patel सी-5 'मयूरी, आज तो तुम मुझे श्योर मेरियट में डिनर पर ले जानेवाली न?' काव्या पूछ रही थी 'सॉरी, ऐसा है कि आज मुझे आकस्मिक मीटिंग में जाना पड़ेगा हम और किसी दिन डिनर का रखते हैं।' जल्दी से बाहर निकलती हुई मयूरी ने कहा 'तुम्हें तो अब मेरे साथ बाहर जाने का कैसे टाइम मिलेगा? तुम्हारी उठ-बैठ तो अब अमन कपूर और दिलनवाझ खान जैसे बिग शॉट्स के साथ हो गई है!' काव्या ने ताना खींचा 'काव्या, ट्राय टु अंडरस्टेंड मी,प्लीझ ' मयूरी इस वक्त उसके साथ बहस करना नहीं चाहती थी इसलिए ...Read More

6

बात एक रात की - 6

बात एक रात की Aashu Patel सी-6 'आई विल गिव यु डेट्स, बट ओन वन कंडिशन रोशनी को से बाहर कर दो और उसकी जगह दूसरी हीरोइन को साइन कर लें। मयूरी माथुर नाम की एक न्यूकमर है शी विल बी फिट फॉर ध रोल ' दिलनवाझ ने आकाश महेरा से कहा एक समय था जब दिलनवाझ आकाश महेरा को 'सर' कहकर पुकारता था, लेकिन अब वह आकाश को तुम कहकर सम्बोधित करने लगा था प्रचंड सफलता से अच्छे-अच्छे मनुष्यों के दिमाग में अहम् आ जाता है दिलनवाझ में भी आकस्मिक सफलता की वजह से अहम् आ गया था ...Read More

7

बात एक रात की - 7

बात एक रात की Aashu Patel सी-7 वह कॉल था - आकाश महेरा की पत्‍‌नी रीना का 'आनंद किचन में जाकर बाऐं हाथ की नस काट ली है मैं उसे लेकर 'लाइफ लाइन' हॉस्पिटल जा रही हूँ, आप भी पहुंचिए ' घबराई आवाज में रीना ने पति आकाश से कहा घबराए आकाश वापस कार की ओर दौड़े खुद आकाश महेरा भी बुरी तरह घबराहट की गिरफ्त में थे हॉस्पिटल से घर थोड़ी ही दूरी परथा लेकिन चन्द मिनट का ये सफर भी कई घंटों का लग रहा था आकाश ने खुद को सम्भालते हुए दो-तीन नजदीकी मित्रों को फोन कर ...Read More

8

बात एक रात की - 8

बात एक रात की Aashu Patel सी-8 'सलीम कालिया के मुझ पर कॉल्स आ रहे हैं वह है कि आपकी फिल्मों के राइट्स मुझे दे दो, लेकिन हमारा ओलरेडी किसी के साथ कमिटमेंट है ' अमन कपूर डॉन के भाई अहेसान मलिक से कह रहा था 'लेकिन मैं इसमें क्या कर सकता हूँ?' अहेसान ने पूछा 'आप सैयदभाई से बात करके उसके द्वारा सलीम को कहला दो तो मामला खत्म हो जाय ' अमन ने विनंती की 'मैं भाई के काम में नजरअंदाज नहीं करता और भाई मुझे कभी कुछ कहते नहीं मैं उसे कुछ कह नहीं सकता ...Read More

9

बात एक रात की - 9

बात एक रात की Aashu Patel सी-9 'दिलनवाझ, हमारी फिल्म के ओवरसीझ राइट्स के लिए डॉन सैयद मलिक के हेंड सलीम कालिया का दबाव बढ़ रहा है मैंने सैयद के भाई अहेसान को कहा कि वह सैयद से बात करके उसे समजाए, लेकिन अहेसान ने कहा कि भाई के काम में मैं हस्तक्षेप नहीं करता ' अमन कपूर ने दिलनवाझ से कहा। 'रिलेक्स मैं सैयद के साथ बात कर लूंगा ' 'लेकिन कालिया ने ऑलमोस्ट धमकी ही दी है कि दो दिन में जो भी हो स्पष्ट कह दे नहीं तो मुझे इतनी छोटी बात के लिए सैयदभाई को ...Read More

10

बात एक रात की - 10

बात एक रात की Aashu Patel सी-10 'दीदी, दिलनवाझ ने मुझे कहा है कि वह मुझे उसके साथ दूसरी एक फिल्म दिलवाएगा ' मयूरी उसकी बड़ी बहन मोहिनी के साथ बात कर रही थी 'धेटस ग्रेट !' आई एम वेरी हॅपी फॉर यु ' मोहिनी ने कहा, लेकिन फिर तुरंत ही सवाल किया, 'तुम्हारी पहली फिल्म कब शुरू होने वाली है?' 'शॉर्ट टाइम ही शुरू हो जाएगी ऐसा दिलनवाझ ने मुझे कहा है ' 'तुम अब उसे दिलनवाझ कहकर बुलाने लगी है? तुम तो 'सर' कहती थी न !' मोहिनी ने दूसरा सवाल किया 'नहीं, नहीं, दीदी उसके सामने तो मैं उन्हें 'सर' कहकर ही ...Read More

11

बात एक रात की - 11

बात एक रात की Aashu Patel सी-11 'आप मुझे कितने टाइम से कहते हो कि बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मैं इन्तजार करके थक गई|' जुहु की एक फाइवस्टार हॉटल के एक रूम में एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर के पास सो रही थियेटर एक्ट्रेस चांदनी शर्मा शिकायत कर रही थी| वह कई हिन्दी नाटक में लीड रोल कर चुकी थी, लेकिन उसका सपना बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन बनने का था| नैनीताल की रहनेवाली चांदनी में छोटी उम्र से ही अभिनय के प्रति रूचि जागृत हो उठी थी| उसने तेरह साल की उम्र में पहली बार स्कूल के एक नाटक में छोटा-सा ...Read More

12

बात एक रात की - 12

बात एक रात की Aashu Patel सी-12 'उसकी कार ओबेरॉय के सिग्नल से फिल्मसिटी के लिए राइट टर्न लेगी|'दिलनवाझ बॉडीगार्ड ने जिस बाइक सवार को वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ओबेरॉय मॉल सिग्नल से एसवी रोड की ओर मुड़ता देख राहत की सांस ली थी वह मोबाइल फोन पर येडा शकील को कह रहा था| 'तैयार रहना, अलताफ| उसकी कार अभी ये रोड पे आएगी|' येडा शकील ने ओबेरॉय मोल के सामने फिल्मसिटी की ओर जा रहे दिंडोशी बस स्टेंड के नजदिक सिग्नल के पास खड़े दूसरे बाइक सवार को कहा| 'इधर ट्राफिक जाम है,भाई|' अलताफ ने कहा| 'देखते हैं| ...Read More

13

बात एक रात की - 13

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 13 ) बाइक के पीछे बैठे युवान दिलनवाझ के बॉडीगार्ड के सिर में गोली मार दी। उस वक्त दिलनवाझ के शोफर की डर से चीख निकल गईं। दूसरी गोली शोफर की दाहिनी आंख में घुस गई। पचीस हजार रुपये की लालच में सिग्नल पे कार रोकने की वजह से उसने अपनी जान गंवाई! दिलनवाझ भयभीत हो गया था। उसने मौत को आँखों के सामने देख लिया था। वह भूल गया था कि अमन कपूर का कॉल चालू है। दूसरे छोर से अमन को शोफर की चीख सुनाइ ...Read More

14

बात एक रात की - 14

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 14 ) दिलनवाझ के मोबाइल पर आई कॉल अंडरवर्ल्ड डॉन सैयद मलिक की थी। वह बर्नर फोन से दिलनवाझ से बात कर रहा था। ‘कैसा है?’ सैयद ने पूछा। ‘ठीक हूँ, भाई।’ दिलनवाझ ने कहा। उसे लगा कि उस पर फायरिंग हुआ इसलिए हालचाल जानने के लिए मलिक ने फोन किया होगा। सैयद मलिक के साथ उसके अच्छे ताल्लुकात थे। मलिक दुबइ रहता था तब दिलनवाझ उसकी निजी पार्टियों में शरीफ हो चुका था और मलिक के फिल्म फाइनांसर भाई अहेसान के साथ भी अच्छे सम्बन्ध थे। ...Read More

15

बात एक रात की - 15

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 15 ) डॉन सैयद मलिक के कॉल बाद दिलनवाझ हतप्रभ हो गया था। उसकी पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद दिलनवाझ से किसी ने ऊँची आवाज में बात नहीं की थी। वह खुद को शहेनशाह और बॉलीवुड को अपना साम्राज्य मानकर व्यवहार करता था। सैयद मलिक जैसा डॉन भी अपना फेन है ऐसा समझकर खुद के अहम का पोषण करता था, लेकिन आज सैयद ने जिस तरह बात की इससे उसका अहम चकनाचूर हो गया था। सैयद का कॉल पूरा हो जाने के बाद एक पल के ...Read More

16

बात एक रात की - 16

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 16 ) ‘हमने ये फिल्म बनाने का छोड़ दिया है। तुम्हें साइनिंग अमाउंट वापस करनी होगी।‘ अमन कपूर ने मयूरी से कहा। मयूरी स्तब्ध रह गई। एग्रीमेंट साइन करते वक्‍त वह इतने उत्साह में थी कि उसने एग्रीमेंट पढ़ा तक नहीं था। बाद में भी पूरा एग्रीमेंट ध्यान से नहीं पढ़ा। निश्चित ही ये एग्रीमेंट अमन कपूर और दिलनवाझ के फेवर में बना हुआ था। इसमें क्लोझ रखा था कि- किन हालात में एग्रीमेंट रद किया जा सकता है। अमन कपूर ने मयूरी को ताकीद किया कि- ...Read More

17

बात एक रात की - 17

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 17 ) दिलनवाझ चांदनी के संग करीबी का मजा ले रहा था तभी उसके मोबाइल फोन की रिंग बजी। दिलनवाझ का ये नम्बर बहुत कम लोगों के पास था। दिलनवाझ ने बेड से सटी टेबल पर रखे मोबाइल को हाथ लम्बा कर उठाया। पुलिस कमिशनर पटनायक का कॉल था। दिलनवाझ ने तुरंत ही कॉल रिसिव करते हुए कहा, ‘हल्लो सर।’ कमिशनर पटनायक ने ‘हल्लो’ की औपचारिकता के बिना ही बात शुरु कर दी, ‘अंधेरी में मयूरी माथुर नामक एक लड़की ने सुसाइड किया है और उसने सुसाइड ...Read More

18

बात एक रात की - 18

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 18 ) मयूरी के सुसाइड से उसकी पार्टनर को सदमा लगा था। मयूरी को दिलनवाझ खान की फिल्म में हिरोइन के तौर पर ब्रेक मिल गया तब उसके मन में मयूरी के प्रति ईर्ष्या जाग उठी थी और मयूरी के साथ बात करते वक्त उसके शब्दों में ईर्ष्या दिखाइ पड़ती थी लेकिन थोड़े दिन पहले मयूरी ने उसे कहा कि अमन कपूर ने उसे कह दिया है कि हमने ये फिल्म बनाने का विचार छोड़ दिया है और तुम्हें साइनिंग अमाउंट वापस देनी पड़ेगी तब उसे मयूरी ...Read More

19

बात एक रात की - 19

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 19 ) मयूरी की मृत्यु के तीसरे मोहिनी इ-मेल चेक कर रही थी तब उसने मयूरी का इ-मेल देखा। काव्या का कॉल आया कि मयूरी ने सुसाइड कर लिया है इसके बाद दो दिन तक मोहिनी को मानो कोई सूझ-बूझ ही नहीं रही थी। उसके लिए दुनिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति मयूरी थी। मयूरी के जीवन के अकल्प्य और अघटित अंत से मोहिनी टूट चुकी थी। मयूरी ने उसे इ-मेल भेजा था इसमें उसने दिलनवाझ से सेक्स्युअल रिलेशन छिपाने के लिए और सुसाइड करने के लिए ...Read More

20

बात एक रात की - 20

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 20 ) ‘कोंग्रेट्स्।‘ कुछ महीनों के बाद दिलनवाझ से कह रहा था। लोकसभा चुनाव का परिणाम आना शुरु हो गया था और नोर्थ- सेन्ट्रल बम्बई सीट पर दिलनवाझ उसके प्रतिस्पर्धी को 2 लाख 91 हजार मत से हराकर चुनाव जीता था। दिलनवाझ का मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। सभी उसे अभिनंदन देने के लिए कॉल कर रहे थे। ‘थेंक्यु,अमन।‘ ‘अब तुम पर सबकी नजर रहेगी। तुम्हें बहुत केरफुल रहना पड़ेगा। अब तुम सिर्फ सुपरस्टार नहीं, रुलिंग पार्टी के एम.पी. भी हो।‘ अमन ने मुस्कुराते हुए सलाह ...Read More

21

बात एक रात की - 21

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 21 ) ‘चियर्स’ दिलनवाझ आमंत्रितों के सामने का ग्लास पकड़े हाथ को हवा में उठाते हुए कह रहा था| ‘चियर्स’ एक साथ कई आमंत्रित बोल उठे| ‘चियर्स टु योर सुपर सक्सेस|‘ अमन कपूर ने कहा| बाद में दिलनवाझ ने नजदिक खड़े आमंत्रितों के ग्लास से अपना ग्लास टकराया | बम्बई के गेट वे ऑफ इन्डिया से समुद्र में थोड़े नॉटिकल माइल दूर दिलनवाझ खान की लक्झुरियस यॉट ‘मिस्टिरियस लेडी’ पर थर्टी फर्स्ट दिसम्बर की मध्य रात्रि में पार्टी चल रही थी| ये पार्टी दिलनवाझ की अंतिम दो ...Read More

22

बात एक रात की - 22

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 22 ) ‘महेरा, मीट प्रिया प्रधान| प्रिया तो आकाश महेरा के बारे में जानती ही होगी| सक्सेसफुल प्रोड्युसर|‘ प्रिया और आकाश महेरा का एक दूसरे से परिचय कराते हुए दिलनवाझ कह रहा था| ‘हाय|‘ महेरा ने कहा| ‘हाय|‘ प्रिया ने मुस्कुराते हुए कहा| ‘महेरा तुम्हारी नई फिल्म के लिए प्रिया को साइन कर ले|‘ दिलनवाझ ने कहा| दिलनवाझ आकाश महेरा को प्रिया की सिफारिश कर रहा था तभी आकाश महेरा का छोटा भाई आनंद जो नया-नया डिरेक्टर बना था वह वहाँ आया| उसे देखकर दिलनवाझ मुस्कुराया| उसने ...Read More

23

बात एक रात की - 23

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 23 ) शैली सागर ने फुर्ती के पिस्तौल निकाली और सेफ्टी केच खोलते हुए दिलनवाझ पर तान दी| दिलनवाझ, आकाश मेहरा, उसका भाई आनंद और दिलनवाझ की पत्‍‌नी हीना, अमन कपूर और उसका ‘गे’ पार्टनर एक्टर तपन त्रिपाठी कर्तव्यविमूढ़ होकर देख रहे थे| शैली ने तेज आवाज में दिलनवाझ को गाली दी थी| थोड़ी दूर खड़े सब का ध्यान शैली और दिलनवाझ की ओर गया था| शैली पिस्तौल निकालकर सेफ्टी कैच खोल रही थी उसी वक्त दूर खड़ा एहसान मलिक उसकी तरफ पहुंच गया| शैली ट्रिगर दबा ...Read More

24

बात एक रात की - 24

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 24 ) अमन कपूर ने दिलनवाझ को का प्रयास किया तो दिलनवाझ उस पर भड़क गया उसने गुस्से से कहा, ‘साले तु तो ‘गे’ है, तुजे इस बीच में कहाँ से दिलचस्पी पैदा हो गई? तुजे तो तपन त्रिपाठी में दिलचस्पी है साले को एक्टिंग का ‘ए’ नहीं आता लेकिन तेरे साथ सो-सो कर हीरो बन गया दिलनवाझ की आवाज लड़खड़ा रही थी ‘दिलनवाझ....’ अमन चीख उठा उसी वक्त अमन का ‘गे’ पार्टनर तपन त्रिपाठी दिलनवाझ के पास पहुंचा वह एकदम स्त्रैण था, लेकिन दिलनवाझ के शब्दों ...Read More

25

बात एक रात की - 25

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 25 ) ‘दिलनवाझ हॉल – गैलरी में है|’ हीना ने फटी आवाज में कहा| यह सुनकर सभी लोग स्तब्ध रह गये| उस वक्त हीना के पैर आगे नहीं बढ़ रहे थे| वह मुश्किल से खड़ी रह सकती थी| अमन ने हीना को शांत करने की कोशिश की| उसने कहा कि, ‘डोन्ट पेनिक| वह शायद रेस्ट रुम में....’ लेकिन वाक्य पूरा होने से पहले ही हीना बोली, ‘मैं रेस्ट रुम भी चेक कर आई हूँ| दोनों रेस्ट रुम खाली है|‘ इतनी देर में स्विमिंग पुल के नजदिक खड़े ...Read More

26

बात एक रात की - 26

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 26 ) ‘सुपरस्टार दिलनवाझ खान की रहस्यमय |’ ‘बॉलीवुड के मेगा स्टार दिलनवाझ खान का शोकिंग डेथ |’ बॉलीवुड बादशाह दिलनवाझ खान की बीच समुद्र में मौत |’ दूसरे दिन सभी टीवी चैनलों पर दिलनवाझ की आकस्मिक मौत की खबर ब्रेकिंग न्युझ के रुप में चल रही थी| दिलनवाझ की लाश समुद्र में से मिल चुकी थी| टीवी एंकर्स और जर्नलिस्ट्स तेज आवाज में एक की एक बात दोहरा रहे थे| कई टीवी चैनल्स के कैमरामैन और जर्नलिस्ट्स बोट लेकर दिलनवाझ की यॉट तक पहुंच गये थे ...Read More

27

बात एक रात की - 27

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 27 ) ‘दिलनवाझ की बॉडी का पोस्टमोर्टम वाले डॉक्टर वाडिया के साथ मेरी बातचीत हुई| उसने कहा कि दिलनवाझ की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई, लेकिन गर्दन पर हुए प्रहार से हुई| उसके ब्रैन के सबसे नीचे के हिस्से और स्पाइनल कोड के पहले जोईन्ट पर जख्म से इंटरनल ब्लीडिंग हुआ था| गर्दन के उपरी हिस्से के बीचों बीच ब्रैन के पार्ट मेड्युला ओब्लेगेंटा में सभी वाइटल सेंटर्स होते हैं, जो हार्ट पम्पिंग और रेस्पिरेशन सहित महत्व की क्रियाओं को कंट्रोल करते हैं| इस अत्यंत ...Read More

28

बात एक रात की - 28

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 28 ) एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर पर जो आये थे वे थियेटर एक्ट्रेस चांदनी शर्मा के थे| पाटणकर ने जॉइंट कमिशनर की ऑफिस से बाहर निकलकर चांदनी को कॉल लगाया तब चांदनी ने उसे सीधी धमकी दे डाली: ‘पुलिस मेरे पीछे पड गई है| इनामदार ने मुझे गिरफ्तार करने की धमकी दी है| मैंने तुम्हारे भरोसे जोखिम उठाया था| अब मुझे इसमें से बाहर निकालो, नहीं तो मैं कह दूँगी कि ये सब करने के लिए मुझे पाटणकर ने कहा था| मुझे मोहरा बनाकर वह दिलनवाझ से 250 ...Read More

29

बात एक रात की - 29

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 29 ) ‘कूल डाउन| तुम अभी गुस्से हो इश्तियाक |’ ऑडियो क्लिप में एम.एल.ए. इश्तियाक अहमद का नाम सुनकर पुलिस कमिशनर पटनायक को झटका लगा| इश्तियाक अहमद ने शराब के नशे में एक मित्र के साथ फोन पर की गई बातें अब ऑडियो क्लिप के रुप में वाइरल हो गई थी| ................... ‘इस ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है| मेरे विरोधियों ने मुझे फसाने के लिए यह षडयंत्र किया है| दिलनवाझ खान के साथ मेरी सालों पुरानी दोस्ती थी| हम दोनों भाइयों की तरह थे| इलेक्शन ...Read More

30

बात एक रात की - 30

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 30 ) ‘दिलनवाझ को डॉन सैयद मलिक हमारी फिल्मों के ओवरसीझ राइट्स के लिए धमकी दी थी| सैयद मलिक के राइट हेंड सलीम कालिया ने इसके लिए मुझे कई बार फोन भी किये थे| मैंने इस बारे में दिलनवाझ से बात की थी लेकिन दिलनवाझ ने कहा था कि मैं सैयद को समझा दूंगा| दिलनवाझ ओवरसीझ राइट्स देना नहीं चाहता था लेकिन दिलनवाझ पर हमला हुआ और उसका बॉडीगार्ड मारा गया इसके दूसरे दिन दिलनवाझ ने मुझे कहा था कि हम मलिक को ओवरसीझ राइट्स दे देते ...Read More

31

बात एक रात की - 31

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 31 सिनियर इंस्पेक्टर इनामदार पर आया अमन कपूर का था। ‘आपको एक बात बतानी रह गई। दिलनवाझ के लापता होने के बाद इंस्पेक्टर पाटणकर ने सभी को गैलरी से दूर रहने की हिदायत दी थी। तब उसे दिलनवाझ का मोबाइल फोन मिला था....’ अमन कह रहा था। ‘पाटणकर ने वह मोबाइल फोन मुझे दे दिया था। मोबाइल का डेटा रिकवर करवाने के लिए फोरेंसिक लेब भेज दिया गया है।‘ इनामदार ने बीच ही कहा। उसे समझ नहीं आया कि अमन कपूर यह बात क्यों कह रहा ...Read More

32

बात एक रात की - 32

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 32 पुलिस कंट्रोल रुम में अज्ञात तरह कॉल करने वाली व्यक्ति कोई महिला थी। उसने कहा था कि, ‘दिलनवाझ खान की वजह से उसकी पत्‍‌नी हीना का मिसकेरेज हो गया था और डॉक्टरो ने कह दिया था कि वह अब फिर कभी मा नहीं बन सकेगी। इसकी वजह से हीना व्यथित हो गई थी और उसने दिलनवाझ पर हॉस्पिटल में ही फ्लावरवाझ से हमला किया था। उस वक्त उसने कहा था कि तुमने मेरे बच्चे को मार डाला है, मैं तुम्हें मार डालूंगी!’ डेप्युटी कमिशनर नरेश ...Read More

33

बात एक रात की - 33

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 33 ‘मैं हॉल में दाखिल हुई दरवाजे के पास ही मुझे दिलनवाझ की नई गर्लफ्रेंड प्रिया प्रधान सामने मिली थी। वह हॉल से बाहर आ रही थी।‘ हीना ने बताया। ‘आपने यह बात स्टेटमेंट दर्ज करवाते वक्त क्यों नहीं बताई? सिनियर इंस्पेक्टर इनामदार ने पूछा। ‘उस वक्त मेरा माइंड ब्लेंक था।‘ हीना ने कहा। ‘प्रिया प्रधान और आप हॉल के दरवाजे के पास मिले तब आपको देखकर उसके चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया आई थी?’ ‘हम दोनों की नजरें मिली तब वह मेरे सामने देखकर मुस्कुराई थी।‘ ...Read More

34

बात एक रात की - 34

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 34 ‘पाटणकर, तुमने बहुत गड़बड़ की ये सामने आया है। अब कुछ भी छुपाए बिना जो कुछ हुआ है साफ-साफ बता दो। तुम्हारी बात सुनकर मुझे भरोसा होगा तो मैं तुम्हारे लिए कुछ करने की कोशिश करुंगा। हालांकि तुमने दिलनवाझ का मर्डर किया है तो तुम्हें कोई बचा नहीं पायेगा।‘ जॉइंट कमिशनर अमोल कुमार ने एनकाउंटर स्पेशियालिस्ट पाटणकर से कहा। अमोल कुमार का मूड बहुत खराब था। मीडिया ने जिसे हीरो बनाया वही पाटणकर कई बार आगे निकल जाता था, लेकिन इस बार उसने शायद बड़ा ...Read More

35

बात एक रात की - 35 - अंतिम भाग

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 35 प्रिया प्रधान वास्तव में मोहिनी थी, दिलनवाझ की वजह से जिसने सुसाइड किया था वह मयूरी माथुर की बड़ी बहन! मयूरी ने सुसाइड करने से पहले मोहिनी को भी इ-मेल कर के उसकी माफी माँगी थी और पूरी आपबीती बता दी थी। दिलनवाझ खान के सेक्स्प्लोइटेशन का शिकार होकर अपनी छोटी बहन ने सुसाइड कर लिया इससे मोहिनी के मन में प्रतिशोध की भावना जागी थी। वह बम्बई आ गई थी और कई महीनों तक कोशिश करने के बाद दिलनवाझ तक पहुंची थी। दिलनवाझ से ...Read More