भयंकर याद

(88)
  • 27.4k
  • 6
  • 7.9k

हमारे छोटे से जीवन मे कितनी ही घटनाए घटित हो जाती हैँ जिनसे हमें कुछ गहरी बिखरी यादें मिल पाती हैँ यादें भी बड़ी अजीब होती हैँ कुछ कड़वी तो कुछ मीठी और कुछ तो बड़ी ही विचित्र भयंकर रूप मे हमारे मन मे बसी होती हैँ सभी यादों का अपना अलग महत्व होता हैँ जैसे अच्छी यादें हमारे जीवन को सुखद बनाती हैँ तो वही बुरी यादें हमें सिख दिलाती हैँ सम्भलना सीखा जाती हैँ कुछ यादें दुख से भरा आनंद का अनुभव कराती हैँ कुछ संसार की

Full Novel

1

भयंकर याद (प्रथम )

हमारे छोटे से जीवन मे कितनी ही घटनाए घटित हो जाती हैँ जिनसे हमें कुछ गहरी बिखरी यादें मिल हैँ यादें भी बड़ी अजीब होती हैँ कुछ कड़वी तो कुछ मीठी और कुछ तो बड़ी ही विचित्र भयंकर रूप मे हमारे मन मे बसी होती हैँ सभी यादों का अपना अलग महत्व होता हैँ जैसे अच्छी यादें हमारे जीवन को सुखद बनाती हैँ तो वही बुरी यादें हमें सिख दिलाती हैँ सम्भलना सीखा जाती हैँ कुछ यादें दुख से भरा आनंद का अनुभव कराती हैँ कुछ संसार की ...Read More

2

भयंकर याद (मध्य )

खेर कईसे तइसे हम लोगन ने वहाँ का करीब करीब आधा काम पूरा कर दिया था के एक रात बात पर हमरी साथियो से मुँह जोरी हो गई मैं और छुटकू एक तरफ और बाकी सब एकइ पाले मे होगये थे खुन्दक मे छुटकू और हम रसोई मे अकेले सोने लग गये रसोई का किवाड़ भी भीतर से बंद कर लिया हम दोनों लोगन के पैर किवाड़ की ओर थे आधी रात को हमें छुटकू की सिसकियाँ और पुकारो की आवाज आई तो हम उठ बैठे छुटकू ने रोते हुए बोला भईया देखो ना कमीनो ने कैसा मजाक किया हैँ पैर ...Read More

3

भयंकर याद (अंत )

ये सब से हमलोगन को भुतबाधा की संका तो होवत थी मगर पक्का यकीन ना आवत था इत्तीफाकन से माँ बेटी मे आज बेटी ही रोटी हंडिया करन आई और हम सभी ने उसको घेर कर रात की बात बता दी ओर उसको जोर देकर पूछन लगे के यहाँ क्या गड़बड़ हैँ बड़ी खुशामद के बाद वो जा के बोली के बहुत सालो पहिले इस मकान मे एक चौकीदार रहता था उसकी एक फुल सी बच्ची और एक सुन्दर पत्नी थी वैसे तो चौकीदार भला मानस था मगर उसमे शक करने की बड़ी गन्दी आदत थी आये दिन अपनी जोरू को ...Read More