दोस्ती है या प्यार

(14)
  • 12.5k
  • 0
  • 2.2k

दोस्तो चलो आज आप को एक नए प्यार की कहानी सुनाते हैं। इस कहानी के मुख्य दो पात्र है एक मै प्रिंस (परिवर्तित नाम) और एक वो सुषमा (परिवर्तित नाम) मै 12 वीं कक्षा में प्रवेश किया प्राइवेट से और उसी के साथ एक गैराज मोटरसाइकिल बनाने का काम शुरू किया अपनी पढ़ाई और गैराज दोनों चला रहा था। मेरे गैराज के बगल में मेरे दूर के रिश्तेदार घर था उनकी एक लड़की थी जिसका (परिवर्तित नाम) सुषमा है, मेरा गैराज उन्हीं के मकान में था और रिश्तेदार भी थे तो आना जाना लगा रहता था।धीरे धीरे शुषमा के घर