द स्योर मैन

(28)
  • 24.5k
  • 2
  • 8k

सुमसाम और सुन्दर आशमान में सन्नाटा छाया हुआ था कि अचानक एक बहुत बड़ा स्पेशिप काले बादलों के पीछे से गुजरा और उसकी गति के कारण उसे ठीक से देख पाना सम्भव नहीं था लेकिन वो स्पेशिप पृथ्वी के चारों ओर मंडराने लगा ‌‌‌‌‌‌‌। लग रहा था कि जैसे उसने पहली बार किसी ऐसे ग्रह को देखा हो और अब वह लैैैन्डिग के लिए किसी सुरक्षित स्थान ख़ोज रहा हो । कुछ समय की उड़ान भरने के बाद एक जगह पर सफलतापूर्वक लैैैन्डिग कर लेता है।तभी बाजार में एक व्यक्ती कुछ सामान खरीदने के बाद वहां पर खड़ा होकर दुकानदार को

New Episodes : : Every Sunday

1

द स्योर मैन - पार्ट १

सुमसाम और सुन्दर आशमान में सन्नाटा छाया हुआ था कि अचानक एक बहुत बड़ा स्पेशिप काले बादलों के पीछे गुजरा और उसकी गति के कारण उसे ठीक से देख पाना सम्भव नहीं था लेकिन वो स्पेशिप पृथ्वी के चारों ओर मंडराने लगा ‌‌‌‌‌‌‌। लग रहा था कि जैसे उसने पहली बार किसी ऐसे ग्रह को देखा हो और अब वह लैैैन्डिग के लिए किसी सुरक्षित स्थान ख़ोज रहा हो । कुछ समय की उड़ान भरने के बाद एक जगह पर सफलतापूर्वक लैैैन्डिग कर लेता है।तभी बाजार में एक व्यक्ती कुछ सामान खरीदने के बाद वहां पर खड़ा होकर दुकानदार को ...Read More

2

द स्योर मैन - पार्ट २

जब सभी परग्राही लोग स्पेशिप में उस "स्योर मैन" के मार्क ढूंढने लगे तभी एक परग्राही भागकर अपने कप्तान पास आया और बोला कि कैप्टन हम उस मार्क ढूंढेंगे कैसे । कप्तान अपने सर में हाथ मारकर बोलता है । अरे बेवकूफों उस मार्क को ट्रेस करो अपने सिस्टम से और , ढूंढो कहां है वो मार्क इस समय ? परग्राही बोला , जी कैप्टन । ये कहकर वहां से चला गया और सिस्टम पर "स्योर मैन" के मार्क को ट्रेस करने लगा । वह परग्राही जैसे ही सिस्टम पर "स्योर मैन" मार्क के GPS सर्च करने के लिए ...Read More

3

द स्योर मैन - पार्ट 3

Note- इस कहानी में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। और आगे से सभी पार्ट इसी पर आधारित होगें।***************************************फिर कुछ लोग स्योर मैन के मार्क को ढूंढने के लिए निकले। उनमें से एक ने उस चोर का रूप बना लिया था, और दूसरे वाले ने एक साधारण इंसान का ही रूप रख लिया। फिर वो दोनों परग्राही मार्क को ढूंढने के लिए शहर की तरफ निकल पड़े। लेकिन उन्हें पृथ्वी की कानून व्यवस्था के बारे में कुछ भी नहीं पता था। वो चोर जिस व्यक्ति का पर्स लेकर भागा था। उस व्यक्ति ने पुलिस में उस चोर के खिलाफ रिपोर्ट ...Read More