रेड हेडेड लीग

(119)
  • 81.2k
  • 114
  • 25.3k

पिछले वर्ष शरद ऋतु में मेरे दोस्त मिस्टर शेरलॉक होम्स ने मुझे बुलाया। मैंने उसे एक बुजुर्ग सज्जन, जो दिखने में मोटे-तगड़े, रक्ताभ चेहरे के, जिनके सिर के बाल लाल थे, से बातों में तल्लीन पाया। अपनी घुसपैठ के लिए माफी के साथ मैं बाहर आने ही वाला था कि होम्स ने मुझे अचानक कमरे में खींच लिया और दरवाजे को बंद कर दिया। “प्रिय वाट्सन, तुम बेहतर समय पर नहीं आ सके” होम्स ने सौहार्दपूर्णढंग से कहा। “मुझे डर था कि तुम व्यस्त होगे।” “ वो तो मैं हूं। बहुत व्यस्त हूं।” “ तो मैं दूसरे कमरे मे इंतजार करूं।”

Full Novel

1

रेड हेडेड लीग - 1

पिछले वर्ष शरद ऋतु में मेरे दोस्त मिस्टर शेरलॉक होम्स ने मुझे बुलाया। मैंने उसे एक बुजुर्ग सज्जन, जो में मोटे-तगड़े, रक्ताभ चेहरे के, जिनके सिर के बाल लाल थे, से बातों में तल्लीन पाया। अपनी घुसपैठ के लिए माफी के साथ मैं बाहर आने ही वाला था कि होम्स ने मुझे अचानक कमरे में खींच लिया और दरवाजे को बंद कर दिया। “प्रिय वाट्सन, तुम बेहतर समय पर नहीं आ सके” होम्स ने सौहार्दपूर्णढंग से कहा। “मुझे डर था कि तुम व्यस्त होगे।” “ वो तो मैं हूं। बहुत व्यस्त हूं।” “ तो मैं दूसरे कमरे मे इंतजार करूं।” ...Read More

2

रेड हेडेड लीग - 2

जैसे ही हम अंदर घुसे, उसने दरवाज़ा बंद कर दिया ताकि वह हमसे प्राइवेट बात कर सके मेरे ने उससे कहा, ये मिस्टर जैबेज़ विल्सन हैं और ये लीग का सदस्य बनना चाहते हैं और ये इसके लिए एकदम उपयुक्त भी हैं! उस आदमी ने उत्तर दिया इनके पास वह सब कुछ है जो हमें चाहिए मुझे याद नहीं आ रहा कि अब तक कोई इतना अच्छा उम्मीदवार मेरी नज़रों से गुजरा है वह एक कदम पीछे गया, अपना सिर एक तरफ उचकाया और मेरे बालों को इस तरह घूरने लगा कि मुझे संकोच होने लगा फिर अचानक वह तेज़ी से आगे आया, मेरा हाथ पकड़ कर घुमाया और बड़ी गर्मजोशी से मेरी सफलता पर बधाई दी ...Read More

3

रेड हेडेड लीग - 3

एक हंसमुख दिखने वाले क्लीन-शेवन नौजवान ने दरवाजा खोला और उसे अंदर आने को कहा होम्स ने कहा, धन्यवाद, मुझे तो बस आपसे स्ट्रैंड का रास्ता पूछना था असिस्टेंट ने दुकान का दरवाजा बंद करते हुए तुरंत कहा, वहाँ सामने, दाएँ से तीसरा और बाएँ से चौथा जब हम चलने लगे तो होम्स ने कहा “वह बहुत अक्लमंद है ” उन्होंने कहा “मेरी समझ में वह लंडन का चौथा सबसे जहीन इंसान है यकीन से तो नहीं, फिर भी वह लंडन का तीसरा सबसे अक्लमंद इंसान होने का दावा भी कर सकता है मैं इससे पहले भी उसके बारे में थोड़ा-बहुत जनता हूँ ” ...Read More