चितकबरे बैंड का रहस्य

(266)
  • 83.3k
  • 178
  • 41.3k

मेरे मित्र शेरलॉक होम्स की कार्य शैली के बारे में लगभग सत्तर पृष्ठ के नोट्स जो मैंने पिछले आठ वर्षों में तैयार किये थे, पर नज़र डालते हुए मैंने पाया कि उनमें कुछ दुखांत, कुछ हास्यास्पद और कुछ अजनबियों के मामले थे जो एक ही जगह के न हो कर भिन्न-भिन्न जगहों के थे मैंने यह भी पाया कि शेरलॉक होम्स अपनी पेशेवराना प्यास बुझाने के लिए काम करते थे न कि धन के लिए उन्होंने कई ऐसे मामलों को, जो नीरस या अत्यंत सीधे-सादे थे, को हाथ में लेने से मन कर दिया था तरह-तरह के मामलों में मुझे याद नहीं पड़ता कि ‘सरे’ के स्टोक मोरोन के रोयलोटट्स परिवार के मामले के सिवाय किसी अन्य मामले में एक ही तरह की खासियतें सामने आई हों कथित मामला उन दिनों का है जब होम्स और मेरे बीच नयी-नयी पहचान हुई थी और हम दोनों ही अविवाहित थे और बेकार स्ट्रीट में एक ही मकान में सांझेदार थे

Full Novel

1

चितकबरे बैंड का रहस्य - 1

मेरे मित्र शेरलॉक होम्स की कार्य शैली के बारे में लगभग सत्तर पृष्ठ के नोट्स जो मैंने पिछले आठ में तैयार किये थे, पर नज़र डालते हुए मैंने पाया कि उनमें कुछ दुखांत, कुछ हास्यास्पद और कुछ अजनबियों के मामले थे जो एक ही जगह के न हो कर भिन्न-भिन्न जगहों के थे मैंने यह भी पाया कि शेरलॉक होम्स अपनी पेशेवराना प्यास बुझाने के लिए काम करते थे न कि धन के लिए उन्होंने कई ऐसे मामलों को, जो नीरस या अत्यंत सीधे-सादे थे, को हाथ में लेने से मन कर दिया था तरह-तरह के मामलों में मुझे याद नहीं पड़ता कि ‘सरे’ के स्टोक मोरोन के रोयलोटट्स परिवार के मामले के सिवाय किसी अन्य मामले में एक ही तरह की खासियतें सामने आई हों कथित मामला उन दिनों का है जब होम्स और मेरे बीच नयी-नयी पहचान हुई थी और हम दोनों ही अविवाहित थे और बेकार स्ट्रीट में एक ही मकान में सांझेदार थे ...Read More

2

चितकबरे बैंड का रहस्य - 2

“बिलकुल ठीक से ” तीनों कमरों की खिड़कियाँ लान की तरह खुलती हैं उस घातक रात को डाक्टर रोयलोटट् कमरे में जल्दी चले गए थे, हालांकि हम दोनों जानते थे कि वे अभी सोये नहीं होंगे जिसकी वजह थी मेरी बहिन को आई कड़क भारतीय सिगार की बदबू, जिसकी उन्हें आदत थी इसलिए उसने अपना कमरा छोड़ दिया था और मेरे कमरे में आ गई थी जहाँ अपनी शादी की चर्चा करते हुए थोड़ी देर बैठी लगभग ग्यारह बजे वह जाने के लिए उठ खड़ी हुई परन्तु दरवाजे पर वह ठिठकी और मुड़कर देखा ” ...Read More

3

चितकबरे बैंड का रहस्य - 3

“तुम दोनों में से होम्स कौन है?’ उस विचित्र आदमी ने पूछा “मेरा नाम होम्स है श्रीमान, परन्तु आप क्या चाहते है?” मेरे साथी ने कहा “मैं स्टोक मोरान से डाक्टर ग्रिम्स्बाई रोयलोटट् हूँ ” “वास्तव में डाक्टर!” होम्स ने नीरसता के साथ कहा ”कृपया बैठ जाइये ” “मैं बैठूँगा नहीं मेरी सौतेली पुत्री यहाँ आई थी मैंने उसे यहाँ आते हुए देखा था वह आपसे क्या कह रही थी?” ”यह साल का थोड़ा ठंडा समय है,” होम्स ने कहा बुड्ढा जोर से चीखते हुए बोला “वह क्या कह रही थी?” ...Read More

4

चितकबरे बैंड का रहस्य - 4

उसने अलमारी को थपथपाते हुए पूछा “ इसमें क्या है ?” “मेरे सौतेले पिता के व्यावसायिक कागज़ात ” “इसका मतलब कि आपने उन्हें अन्दर से देखा है ?” “कुछ साल पहले केवल एक बार मुझे याद है कि उसमें बहुत सरे कागज़ात थे ” “उदाहरण के लिए इसमें बिल्ली तो नहीं है ” “नहीं कैसा अद्भुत विचार है?” “इसे देखे ” उसने एक छोटा सा दूध का कटोरा लिया जो अलमारी के ऊपर रखा हुआ था “नहीं हमने कोई बिल्ली नहीं पाल रखी है परन्तु एक चीता और एक लंगूर जरुर है ” ...Read More