देह के दायरे भाग - 29

(32)
  • 6k
  • 3k

प्रातः काल पूजा रसोई में खाना बना रही थी करुणा भी वहीँ उसका काम में हाथ बंटा रही थी तभी उन्हें गली में से किसी की जोर-जोर से झगड़ने की आवाज सुनाई दी पूजा उत्सुकता के कारण आता-सने हाथों के साथ ही देखने के लिए कमरे के दरवाजे पर आकर खड़ी हो गयी पंकज सामने गली में किसी से झगड़ रहा था उसके चारों ओर भीड़ एकत्रित हो गयी थी और वह भीड़ में धिरा एक व्यक्ति को पकड़े हुए निर्दयता से पीट रहा था