बादशाह का बकरा

(15)
  • 14.2k
  • 1
  • 2.4k

बादषाह का बकरा बा दषाह अकबर सैर के लिए गए. वहां उन्हें एक हट्‌टाकट्‌टा और सुंदर बकरा दिखाई दिया. जिस पर वे मोहित हो गए. उन्हों ने बीरबल से कहा,‘‘ कितना सुंदर बकरा है?'' बीरबल कब चुकने वाला था. तत्काल जवाब दिया,‘‘ जी हां, जहांपनाह! यह संसार का सब से सुंदर बकरा है.'' ‘‘ तब तो इसे हमारे साथ राजमहल की घुड़साल में होना चाहिए.'' ‘‘ जी हां जहांपनाह,'' बीरबल ने कहा और फिर एक सैनिक को आदेष देते हुए बोले,‘‘ राजबीर! इस बकरे को खरीद कर अपने साथ ले चलो.'' राजकीय आदेष का पालन हुआ. उसी वक्त बकरा बादषाह