HeartBeats - 5

(35)
  • 6.6k
  • 2
  • 2.2k

आगे देखा, आरोही ओर प्रिया क्लास में लेट आती है तो EEE के सर उसे लेट आने की वजह पूछते है थोड़ी देर बाद सर आरोही को एक प्रॉब्लम सोल्व करने को बोलते है लेकिन उससे वो हो नहीं पाता तो सर प्रेम को सोल्व करने को कहेते है और वो तुरंत ही कर देता है ओर आज के पुरे लेक्चर्स में एसा ही होता रहा जैसे ही लेक्चर्स खत्म हुवा तो सर ने आरोही को एक प्रॉब्लम होमवर्क में दिया और कहा की कल मुझे किसी भी हाल में इसका सोल्यूशन चाहिए,और तुम्हे नहीं आता है तो तुम मेरे पास आकार या प्रेम के पास जाकर आज सिख सकती हो इतना बोलकर सर क्लास से बहार निकल गए प्रिया आरोही को प्रेम के पास जाने को बोलती है पर वो न कह देती है तो प्रिया उससे प्रेम के पास जाने को कहती है लेकिन आरोही अनसुना करकर अपने फोन में इश्क वाला लव सोंग प्ले कार देती है... अब आगे,