श्यामा

(40)
  • 5.3k
  • 24
  • 1.3k

गोपाल अपनी कॉपी चैक करवा रहा था, कॉपी देखकर अध्यापक महोदय उमेश जी का चेहरा तमतमा गया, सारे उत्तर गलत कर रखे हैं, चलो हाथ बढ़ाओ। गोपाल ने चुपचाप अपना दायाँ हाथ आगे बढ़ा दिया, उमेश जी ने मारने के लिए जैसे ही डंडा गोपाल के हाथ की तरफ बढ़ाया तो श्यामा ने बड़ी फुर्ती से अपना हाथ बीच में कर दिया और डंडा बड़े ज़ोर से श्यामा के हाथ पर पड़ा।