अपना सा अजनबी

(20)
  • 10.6k
  • 3
  • 2k

मै थोड़ी झल्ली सी थोड़ी शैतान पर थोडी सी अच्छी भी हूँ और नाम है मेरा अविरा ।और आज मेरा MSC का entrance टेस्ट है हमेशा की तरह आज भी किसी भी एक्जाम में वक्त से कुछ ज्यादा ही पहले पहुँच गयी हूँ मै ।पेपर की टेन्शन तो जरूर है दिमाग में पर कालेज में कदम रखते ही दिल ना जाने क्यों पुरानी यादों को याद कर धड़क उठा था आज एक बार फिर सें । कोशिश भी कँरू तो भी अपनी जिन्दगी का वो दिन कभी भी नहीं भूल सकती हूँ मैं ,जब पहली बार मैंने उस अजनबी लड़के को देखा था।