जो डूबा सो पार

  • 8.7k
  • 4
  • 2.6k

नीना लखनऊ शहर मेंअपने परिवार के साथ नयी आई थी।उसके पापा का प्रमोशन शासकीय अस्पताल बनारस से यहाँ हुआ था।नीना की उम्र पूरी सोलह साल।जिस साल में हर कोई एक रूमानी दुनिया में खोया रहता है।वह अपने आपको फिल्मी हीरो-हीरोइन से कम नहीं समझता । हर तरह के फिल्मी गाने जु़बान पर हमेशा चढ़े रहते ।नीना बड़ी खूबसूरत थी।उसकी बड़ी -बड़ी आंखें और चेहरे की मासूमियत सबको अनायास ही आकर्षित कर लेती थी।सबके देखने के अंदाज और सहेलियों की बातों में उसकी खूबसूरती का जिक्र होता।इसलिएये बात नीना को अच्छे से पता थी कि वो कैसी है। लेकिन नीना पढाकू किस्म की थी और कहें थोड़ी बुद्धु भी।ऐसा इसलिए उसकी सहेलियां जब लड़कों को लेकर किस्से सुनाती तो वो उसमें जरा भी ध्यान ही नहीं देती।