परीक्षा-गुरु - प्रकरण-41

  • 7.5k
  • 2.5k

मैंनें सुना है कि लाला जगजीवनदास यहां आए हैं लाला मदनमोहननें पूछा. नहीं इस्‍समय तो नहीं आए आपको कुछ संदेह हुआ होगा लाला ब्रजकिशोरनें जवाब दिया. आपके आनें सै पहलै मुझको ऐसा आश्‍चर्य मालूम हुआ कि जानें मेरी स्‍त्री यहां आई थी परन्‍तु यह संभव नहीं कदाचित् स्‍वप्‍न होगा लाला मदनमोहननें आश्‍चर्य सै कहा. क्‍या केवल इतनी ही बात का आपको आश्‍चर्य है ? देखिये चुन्नीलाल और शिंभूदयाल पहलै बराबर मेरी निन्‍दा करके आपका मन मेरी तरफ़सै बिगाड़ते रहे थे