एटीएम मशीन और हम मानव जीवन में तकनीको की भागीदारी बढते जा रही है। उसी के साथ ही थोड़ी असावधानी होते ही धोखाधड़ी होने का चांस भी तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से भागती जिंदगी में हर इंसान सुविधा के लिहाज से इस तरह की तकनीकी सुविधाओं का उपयोग करता है, लेकिन धोखाधड़ी से बचने के लिए वह कई तरह की सावधानिया बरतने में पिछड़ जाता है। तो आईये आज जानते है, तकनीक जगत के अग्रिम श्रेणी के मशीन एटीएम यानि Automated teller machine or automatic teller machine (ATM) के बारे में । जो आज हर किसी के दैनिक जीवन की जरुरत बन गई है। एटीएम मशीन से पैसा निकलते समय किन किन बातो का ध्यान रखे ....