परीक्षा-गुरु - प्रकरण-31

  • 5.4k
  • 1.5k

लाला मदनमोहन का लेन देन किस्‍तरह पर है ? ब्रजकिशोर नें मकान पर पहुँचते ही चुन्‍नीलाल सै पूछा. विगत बार हाल तो कागज तैयार होनें पर मालूम होगा परन्‍तु अंदाज यह है कि पचास हजार के लगभग तो मिस्‍टर ब्राइट के देनें होंगे, पन्दरह बीस हजार आगाहसनजान महम्‍मद जान वगैरे खेरीज सौदागरों के देनें होंगे, दस बारह हजार कलकत्ते, मुंबई के सौदागरों के देनें होंगे, पचास हजार मैं निहालचंद, हरकिशोर वगैर बाजार के दुकानदार और दिसावरों के आढ़तिये आ गये मुन्शी चुन्‍नीलाल नें जवाब दिया.