एक तरफ वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और तकनीशियनों का प्रयास मशीन के साथ इंसानी मेल बिठाने की है, तो दूसरी तरफ इस तरह से तैयार अल्ट्रा इंटेलिजेंट रोबोट से होने वाले खतरों को लेकर भी आशंका है, जो इंसानों के ही खिलाफ हो सकते हैं। मशीन बनाम मानव के बीच ही जंग जैसी स्थिति बन सकती है। इस बारे मंे जानेमाने विज्ञान लेखक लोगान स्टीरयोंज ने चेतावनी दी है कि वर्ष 2040 से अल्ट्रा इंटेलिजेंट रोबोट मानवता के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर सकता है। उन्होंने इसे हत्यारा मशीन की संज्ञा देते हुए दुनिया भर के नेताओं को इसके विरूद्ध अभी से ही समुचित व्यवस्था कर लेने को कहा है, क्योंकि भविष्य के रोबोट अगर बड़े पैमाने पर सैन्य ड्रोन की तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं, तो वे पृथ्वी पर अपने रहने की मांग भी कर सकते हैं। वजह होगी रोबोट की तेजी से बढ़ती संख्या।