अंतरिक्ष में सैर-सपाटा

  • 10.6k
  • 1
  • 2.2k

पृथ्वी पर एक से बढ़कर एक मनोरम स्थलों के सैर-सपाटे की बातें पुरानी हो चुकी हैं। यदि इनसे मन ऊब चुका है और कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो बस फटाफट अपना सामान निकालिए, बैग में डालिए और तैयार हो जाइए तारों-ग्रहों की दूसरी दुनिया के सैर पर जाने के लिए। जी हां, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनाॅटिक्स और स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के द्वारा उस सैर सपाटे की बात की जा रही है, जो धरती पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में की जा सकती है। इस संदर्भ में नासा का कहना है कि हमलोग बृहस्पति ग्रह की ओर बढ़ रहे हैं। क्या आप सौर मंडल की आविश्वसनीय घटनाओं को बिल्कुल पास से नहीं देखना चाहेंगे या फिर अपने ग्रहों के चारों ओर की आभा, शुक्र पर होने वाली अम्ल वर्षा, पृथ्वी से तीन गुना बड़े ग्रह बृहस्पति के चारो ओर उठते तूफान और पड़ोसी चंदमा एवं दूसरे ग्रहों के अद्वितीय सौंदर्य का अनुभव नहीं करना चाहेंगे यदि हां तो इसके लिए अंतरिक्ष सैर की योजना बना सकते हैं। यह कोई कोरी कल्पना नहीं, बल्कि अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोमंाचक अनुभवों का दावा करने वाले कुछ आकर्षक पोस्टर भी जारी किए है। कुछ कंपनियां ठहरने की आरामदायक होटल बनाने की तैयारी में लगी है तो वर्जिन का विमान कुछ मिनटों की सैर अंतरिक्ष की उप-कक्षा में करवा सकता है।