चरित्रहीन वनाम् प्रायश्चित (दो कहानी)

  • 6.5k
  • 1.4k

श्याम ध्वनिस्वादन करते हुए बोला, वह तो कोकिला है.यह तो वही कुलटा है जिसने साज़िश कर झूठे मुकदमें में फंसाकर तुम्हें सजा भुगतवाये.इसे बचाने के क्या फायदे चलो वापस चलते हैं. नही मित्र, वैसा मत कहो. इसने बेशक वह सब मेरे प्रति बिल्कुल गलत कृत्य किये.किंतु इसे अभी इस परिस्थिति में छोड़ जाना मनुष्यता के नाते उचित नहीं है. सुन्दर बोला.