दर्द और ज्वर निवारक दवा एस्पिरिन की कहानी

  • 14k
  • 1
  • 3.1k

दर्द और ज्वर निवारक दवा एसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का प्रयोग आज दुनिया में सबसे अधिक किया जाता है। यह दवा ७० से अधिक देशों में एस्पिरिन के नाम से बिकती है। जर्मनी की बायर कंपनी अकेले सालाना ११ अरब गोलियों का उत्पादन करती है जो वजन में लगभग ५०,००० टन होता है। एस्पिरिन का जन्म ६ मार्च १८९९ को हुआ हो, मगर इसके रासायनिक नाम एसिटिल सैलिसिलिक ऐसिड का प्रयोग २००० साल पहले से होता रहा है।