KEYHOLE SURGERY

  • 10.6k
  • 1
  • 2.3k

एक मिनिमली इन्वेसिव कार्डियक सर्जन के शब्द¨ं में:-‘‘मरीज¨ं के लिए मिनिमली इन्वेसिव, की ह¨ल या इंड¨स्क¨पिक सर्जरी नामक शब्द अनजाना नहीं रहा.आजकल हाॅट केक की तरह पूरे समाज में प्रचलित है.अब,मरीज सर्जन से इस नाम से सर्जरी कराने की बात करते हैं.‘‘मुझे आपरेशनमिनिमली इन्वेसिव सर्जरी ही करवानी है.’’ छोटे अस्पतालों तक के सर्जन उनकी मांग क¨ पूरा भी करने लगे हैं. सर्जरी का क¨ई एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा जहां इसका सहारा नहीं लिया जाता है. हालांकि यह सर्जरी भारत में लगभग एक दशक पहले ही आ चुकी है,पर, पांच-सात-दस साल पहले तक यहबड़े तथा कारप¨रेट अस्पताल¨ं तक ही सीमित थी, लेकिन, अब छ¨टे अ©र जिला अस्पताल में भी धड़ल्ले से ह रही है.