अंधविश्वास का पुल

  • 8.4k
  • 6
  • 1.6k

पुल यानी जोड़ने का काम। पुल अक्सर जोड़ने वाला होता है, योग करने वाला होता है, बल भरने वाला होता है। मगर जोड़ने की बजाए तोड़ने के भी पुल होते हैं! फ़िर, पुल प्राकृतिक ही नहीं होते, भावनात्मक भी होते हैं। पुल विश्वास के भी होते हैं, अंधविश्वास के भी! पुल जीवन दायिनी होते हैं तो जीवन हरण करने वाले भी! आइये, यहाँ हम प्राकृतिक एवं भावनात्मक, साथ ही जोड़ने – तोड़ने से दो चार होते पुल पर एक घटना के बहाने से बात करें। एक पुल जो लाभों को जोड़ने नहीं देती, एक पुल जो पुल है भी, नहीं भी है!