दंगलोत्सव

(16)
  • 4.3k
  • 1.4k

दंगलोत्सव यूं तो हरयाणा के हर गांव —शहर में लड़कों को कुश्ती का षेक होता है लेकिन दानपुर में शयद ही ऐसा कोई घर बचा हो जिसमें कोई पहलवान न हो। दानपुर में हर वर्ष एक मेले के दौरान एक दंगल का भी आयोजन होता है। आयोजन इतना भव्य होता है कि इसमे हिस्सा लेने दुसरे प्रदेशें से भी पहलवान आते हैं। इस दंगल को जीतने वाला पहलवान बड़ा मान पाता है। अभी अगले साल के दंगल में 6—7 महीने का वक्त था। लेकिन इसके लिए तैयारियां तो पूरे साल चलती हैं। गांव के आस पास चारो और अखाड़ों में