मौरियो के देश में

  • 5.8k
  • 1.9k

भारत सरकार के उपक्रम अंतरराष्ट्रीय पत्रकार मित्रता संघ ने मुझे दस वर्षों के दौरान बीस देशों में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिये प्रतिनिधि के रूप में भेजा। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा मेरे लिये रोमाँचक और अनुभवों से ओतप्रोत रही। प्रकृति सचमुच रहस्यमयी है।सागर,झरने,नदियाँ,पर्वत,मैदान,ज्वालामुखी,झीलें,ग्लेशियर,द्वीप...कितना कुछ अनजाना ,अनचीन्हा....दुर्लभ,दुर्गम,..बडा खतरनाक होता है इनके प्रति आदिम सम्मोहन,।वो सम्मोहन मैंने अपने में पाया।न केवल प्रकृति बल्कि आदिवासियों के बीहड इलाकों में जाना मेरे लिये किसी नशे से कम न था।