TELE MEDICINE

  • 9k
  • 3
  • 2.5k

सूचना तथा दूर संचार की विभिन्न टेक्नाॅलोजी के माध्यम से हेल्थ प्रोफेशनल द्वारा दूर दराज के जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य-सेवाएं मुहैया कराना या स्वास्थ्य संबंधित सूचनाएं एक जगह से दूसरी जगह भेजना टेली-मेडिसिन,टेली-हेल्थ या ई-हेल्थ कहलाता है. यह मूलतः कंप्यूटर तथा हेल्थ केयर सिस्टम का फ्यूजन रूप है. इसमें हेल्थ केयर इन्फार्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह भेजी जाती है. इसका प्रयोग किसी जटिल रोग के डायग्नोसिस,इलाज,रिसर्च, बचाव से लेकर चिकित्सा के क्षेत्र में नित होनेवाली प्रगति के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है.