Hasne Laga Raja

  • 6.1k
  • 1
  • 1.1k

बहुत समय पहले की बात है, असम के मेघपुर राज्य में राजा सोमेंद्र राज्य करते थे। वे बड़े उदार और खुशदिल थे और छोटे-बड़े सभी से हँसी-खुशी मिलते थे। किसी ने उसके चेहरे पर कभी क्रोध का कोई चिह्न नहीं देखा था। दरबार में दूर गाँवों से जो लोग अपनी समस्याएँ लेकर आते, उनसे वे खूब खुलकर मिलते। उनकी समस्याएँ दूर करने के साथ-साथ उन्हें पूरी तरह संतुष्ट करके भेजते। इसीलिए उनके बारे में प्रसिद्ध था, कि महाराज सोमेंद्र के राज्य में जो लोग रोते हुए आते हैं, वे भी हँसते हुए वापस जाते हैं।