Ummid

  • 4.3k
  • 1
  • 1.2k

घर बहुत छोटा तो नहीं था, लेकिन टीवी एक ही कमरे में था क्योंकि घर में एक ही टीवी था. टीवी वाले कमरे में एक सोफे पर पिताजी हम दोनो भाई बहनों को ले कर बैठते थे. उसी कमरे में एक तख़्तपोश पर बाबुल चाचा भी होते थे. मैं नौवीं क्लास में पहुँच गयी थी, वीरू अभी पांचवीं में आया था. पिताजी हमें ज़्यादातर ऐसे प्रोग्राम दिखाते थे जिसमें जानवरों, मछलियों और चिड़ियों पक्षियों के बारे में, जंगल, समुद्र और पहाड़ के बारे में सुंदर सुंदर तस्वीरें होतीं थीं और बहादुरी के कारनामे होते थे. बाबुल चाचा को भी यही सब देखना पसंद था.