સ્વદેશી અપનાવો દેશ બચાઓ

(18)
  • 19.5k
  • 6
  • 5.2k

हम सबके लिए अत्यंत आवश्यक है कि जिस देश की मिट्टी से हमारा शरिर बना, अभी पालन होता है और आगे भी होता रहेगा उसकी उन्नति तन, मन, धन से सब जने मिलकर प्रिति से करे. अपने देश की उन्नति के लिए देश की अर्थव्यवस्था के बारे मे जानकर अर्थव्यवस्था को मजबुत बनाना अत्यंत अावश्यक है और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबुत बनाने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादो का प्रयोग करना होगा.