आखिर दोषी कौन

  • 10.3k
  • 1.3k

आखिर दोषी कौन....... ? आज राह चलते जब अचानक ज्योति से मेरी मुलाकात हुई तो उसका मुरझाया और बेरंग चेहरा देखकर मैं हत्‌प्रभ रह गई । पूछने पर उसने बताया कि उसका पति किसी दूसरी नारी के प्यार में उलझकर ज्योति पर अत्याचार करता था और अपने बच्चे की दैनिक आवश्यक्ताओं पर भी ध्यान नहीं देता था । उसकी व्यथा और दशा सुनकर मेरी आत्मा भी व्यथित हो गई । आज इसप्रकार की समस्याऍ आम होती जा रही है, न जाने कितनी ही जगमगाती ज्योतियॉं इस कारण से असमय ही बुझ जाती हैं । अभी कुछ दिनों पहले की ही