दशहरी हिंदुस्तान

  • 6k
  • 1
  • 1.5k

देश की राजधानी दिल्ली में दशहरा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। रामलीला मैदान में तो रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए ही जाते हैं। शहर भर के गली-मोहल्लों में भी करीब 300 से भी ज्यादा रामलीलाओं का आयोजन होता है। करीब एक दर्जन रामलीला ती दूम रहती है. सैकड़ों जगह पर रावण जलाने का भी कार्यक्रम होता है। साथ ही दशहरे वाले दिन शहर में होने वाली आतिशबाजी भी पर्यावरण की सेहत को बीमार बनाने के लिए काफी होती है।