हनुमंत पच्चीसी और अन्य छंद - भाषा टीका श्री हरि मोहन लाल वर्मा - 1

  • 891
  • 318

हनुमंत पच्चीसी और अन्य छंद 'हनुमत हुंकार' संग्रहनीय पुस्तक प्रस्तुत 'हनुमत हुंकार' पुस्तक में हनुमान जी के स्तुति गान और आवाहन से सम्बंधित लगभग 282 वर्ष पहले मान कवि द्वारा लिखे गए 25 छंद हैं , जिनके अलावा उन्ही मान कवि के छह छंद ' हनुमान पंचक' के नाम से शामिल किए हैं, तथा 'हनुमान नख शिख' के नाम से 11 छंद लिए गए हैं। "हनुमंत पच्चीसी" मान कवि द्वारा रचित छंद का संग्रह है। इन कुल 25 छंदों को 'हनुमत हुंकार' के नाम से दतिया के महत्त्वपूर्ण कवि, गद्य लेखक, भक्त और इतिहास विशेषज्ञ श्री हरिमोहन लाल वर्मा दतिया