ऑगस्तो पिनोशे उगार्ते - एक तानाशाह की सत्य कथा भाग 1: एक तानाशाह का जन्म 25 नवंबर 1915 की सुबह वालपाराइसो की संकरी गलियों में एक बच्चे की किलकारी गूँजी। ऑगस्तो पिनोशे उगार्ते का जन्म हुआ था। आसमान में बादल छाए थे, और हवा में नमकीन ठंडक थी—समुद्र के किनारे बसा यह शहर उस दिन अनजाने में एक तानाशाह को गले लगा रहा था। उसका घर सादा था—लकड़ी की दीवारें, टीन की छत, और एक छोटा-सा आँगन। पिता ऑगस्तो पिनोशे वेरा सीमा शुल्क का छोटा-मोटा अधिकारी था, और माँ अवेलिना उगार्ते अपने छह बच्चों को पालने