तस्वीर - ( अंतिम भाग )

  • 591
  • 216

वंदना के शब्द कानों में पड़ते ही अनुराधा, सुरेश और मिलन तस्वीर के नज़दीक आ गए और तस्वीर को ध्यान से देखने लगे। यह उस कन्या भोज की तस्वीर थी, जब अनुराधा ने 51 कन्याओं को अपने घर देवी स्वरूप मानते हुए आमंत्रित किया था और उन सभी के पांव पूजकर उन्हें भोजन कराया था। अतुल ने कहा, "हाँ वंदना बीच में हमारी श्लोका ही है।" यह सुनकर श्लोका भी दंग थी। उसने तो आज तक कभी उस तस्वीर को ध्यान से देखा ही नहीं था। वंदना ने अनुराधा की तरफ़ देखकर कहा, "याद है अनुराधा, तुमने श्लोका को अपने