प्यार तो होना ही था - 2

डॉक्टर  को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा  जी की बातें सुन रहा है तो उन्होंने कहा " कौन है ? कौन है वहां पर्दे के पीछे दरवाजे के तरफ देखते हुए बोले ।पर्दा सामने से हटा एक लड़का करीब उसकी उम्र 23 से 24 के बीच रही होगी ।अंकल मैं अमित  आपने ही तो मुझे बुलाया था ।मिश्रा  जी : हां अमित  बेटा मैंने ही आपको बुलाया था .... आपसे मुझे कुछ जरुरी बात करनी थी धीरे से बोले ।अमित  मिश्रा  जी के दोस्त अमेंद्र वर्मा का बेटा था जो अभी अपने पिता का कारोबार संभालता था । पिता