श्रापित

  • 441
  • 1
  • 135

मनोहरपुर का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर अजीब सी घबराहट आ जाती थी। यह शहर अपनी पुरानी हवेलियों, वीरान गलियों और रहस्यमयी घटनाओं के लिए कुख्यात था। इन सब में सबसे ज्यादा बदनाम थी चंद्रिका हवेली। कई दशकों से यह हवेली वीरान थी, और इसके बारे में यह अफवाह थी कि जो भी वहां रात बिताने गया, वह कभी लौटकर नहीं आया।कई खोजी पत्रकारों ने इस हवेली की सच्चाई जानने की कोशिश की, लेकिन या तो वे वापस नहीं लौटे या लौटे तो कुछ कहने की हालत में नहीं थे।नेहा शर्मा, एक साहसी और प्रसिद्ध खोजी पत्रकार थी।