साज़िशों का सिलसिला - 1

  • 873
  • 1
  • 312

दिल्ली की ठंडी जनवरी की रात में, नैना कपूर का पेंटहाउस सुर्खियों में था। पुलिस की गाड़ियां, मीडिया और बहुत सारे लोगों की भीड़ उस आलीशान इमारत के बाहर खड़ी थीं। अभिनेत्री नैना कपूर, जो बॉलीवुड की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक थीं, अब अपने घर में मृत पाई गई थीं। उनकी जिंदगी जितनी शानदार थी, मौत उतनी ही रहस्यमय।नैना का शरीर उनके बेडरूम के फर्श पर पड़ा था। सफेद कारपेट पर खून फैल चुका था। उनके दिल में एक चाकू का घाव साफ नजर आ रहा था। पास ही एक टूटा हुआ वाइन ग्लास और कुछ गिरा हुआ सामान