जिस्म की भूख ने बर्बाद कर दिया परिवार

  • 1.1k
  • 423

राहुल की पत्नी राखी बड़ी शोख और चुलबुली थी. अपनी अदाओं से वह राहुल को हमेशा मदहोश किए रहती थी. उस को पा कर राहुल को जैसे पंख लग गए थे और वह हमेशा आकाश में उड़ान भरने को तैयार हो उठता था. राखी उस की इस उड़ान को हमेशा ही सहारा दे कर दुनिया जीतने का सपना देखती रहती थी.अपने मायके में भी राखी खुली हिरनी की तरह गांवभर में घूमती रहती थी. इस में उसे कोई हिचक नहीं होती थी, क्योंकि उस की मां बचपन में ही मर गई थी और सौतेली मां का उस पर कोई कंट्रोल