मस्तिष्क के दो हिस्से हमारे शरीर का अत्यंत महत्त्वपूर्ण अंग है मस्तिष्क , जिसे दिमाग और ब्रेन ( brain ) भी कहते हैं . ब्रेन ही हमारे शरीर की सारी क्रियाओं को कंट्रोल करता है . ब्रेन तो एक ही है पर इसके दो हिस्से या गोलार्ध ( hemisphere ) हैं . ब्रेन का कुल वजन औसतन 1. 36 Kg होता है . प्रायः दोनों हिस्से साइज और वजन में बराबर होते हैं हालांकि अक्सर दायां भाग कुछ बड़ा होता है पर यह अंतर नगण्य होता है . प्रथम दृष्टि में मानव का शरीर सममितीय ( symmetrical ) दिखता है