सुबह का वक्त कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के बाहर दो बड़ी लंबी गाड़ियां आमने-सामने रूकती है। और दोनों गाड़ियों से काला कोट पहने दो शख्स बाहर निकलते हैं । बाहर निकलते ही दोनों की नजर एक दूसरे से टकराती है।सम्राट सामने से आई हुई संजना से अपनी नजर हटाकर अपनी नजर अपने फोन के स्क्रीन के ऊपर कर देता है ।और किसी को मैसेज सेंड करके पॉकेट में फोन रखकर कोर्ट के सीढ़ियों की ओर जाने लगा।संजना जो वेदिका की लॉयर थी एक सफेद साड़ी के ऊपर काला कोट पहने अपनी लंबी सिल्की बालों का जुड़ा बनाएं होठों पर हल्की पिंक