शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 35

  • 663
  • 234

"शुभम -  कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -३५)NGO की संचालिका ज्योति अस्पताल में आती है।भूतकाल में ज्योति के कारण ही शुभम को पेशन्ट युक्ति के साथ शादी करनी पड़ती है। ज्योति को जब युक्ति के बारे में पता चलता है तब शुभम से माफी मांगती है।अस्पताल के एक मरीज सोहन को मदद करने के लिए ज्योति आती है।और डाक्टर शुभम और ज्योति के बीच बातचीत होती है।अब आगे डॉक्टर शुभम:-'आप इसकी चिंता मत कीजिए आप भावुक हैं इसलिए हमेशा अस्पताल की मदद करते हैं।  तुम्हें सोहन के बारे में मदद करनी होगी।अगर मैं उसे अगले महीने छुट्टी दे दूं तो