आहि चली नॉवेल वल्ड मै - 1

  • 2.2k
  • 848

टिप टिप पानी की बुंदे गिरने की आवाज एक कमरे में गुंज रही है । एक लड़की बेसुध सी जमीन पर लेटी हुई थी।उसे देखकर कोई नहीं बता सकता है की वो क्या सोच रही है । बिना किसी भाव का उसका चेहरा पर उसकी आँखे सब बया कर रही थी वो लड़की थक चुकी थी उसके शरिर में इतनी भी हिमत नहीं थी की वो अपना हाथ भी हिला सके ।  तभी एक बुढ़ी आवाज आती है ,"आही कौन  हो तुम ?इतना सहा तुमने फिर भी जिद पकड़े बैठी हो बहुत  हिमत है तुममें पर अब हार मान लो